2. मोहम्मद शमी
Cooking is my passion 🥗🌮🧆🥙& Cricket is my life 🏏🏏🏏🏏🏏🏏❤️#TeamIndia pic.twitter.com/JzxqbfoATc
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 3, 2020
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है IPL 2022 में नई टीम गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी का नाम, जिन्हें कुकिंग करना बेहद पसंद है और ये उसे अपना पैशन मानते है। बता दें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अक्सर अपने खाली समय में खाना बनाते हुए नजर आते है। वहीं ईद के इस खास दिन पर शमी ने भी खाना बनाकर ईद का त्यौहार मनाया। उनका ये कुकिंग वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसें उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट किया है। बता दें लोग उनको खाना बनाते देख काफी शौक्ड नजर आ रहे हैं।