Ipl

IPL 2022 में अभी तक 47 मुकाबले खेले जा चुके है. इस लीग में आपको एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. इस साल मेगा ऑक्शन के बाद टीमों का स्वरूप पूरी तरह से बदल चूका है. दो नयी टीमें शामिल होने की वजह से अब मुकबला काफी कड़ा भी बन गया है. इस साल गुजरात और लखनऊ दो नयी टीम्स आपको आईपीएल में देखने को मिल रही है.

इस साल अगर अच्छे प्रदर्शन की बात करे तो कुछ खिलाडी जैसे कुलदीप यादव, उमरान मालिक, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे खिलाडी काफी प्रभावित कर रहे है और टीम की जीत में अहम् योगदान देने में भी पीछे नहीं है. लेकिन कुछ खिलाडी इस साल अपनी फॉर्म बरकरार नहीं कर पा रहे है और टीम के लिए ही नहीं खुद के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे है तो चलिए आज जानते है कुछ ऐसे ही आलराउंडर्स के बारे में जो आईपीएल में अभी तक कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है.

1. कायरान पोलार्ड

Ipl 2022 के पाँच ऐसे आल राउंडर खिलाडी जिसको खरीद कर टीम को हो रहा है भारी नुकसान

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स का आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम अपने शुरूआती 9 मैचों में से एक मैच जीतने में ही सफल रही है. इसका मुख्य कारण टीम के प्रमुख खिलाडियों के प्रदर्शन में कमी कही जा सकती है. अगर टीम के स्टार आल राउंडर कायरान पोलार्ड की बात करे तो इस साल वो भी कोई ख़ास कमाल करने में नाकाम रहे है.

पोलार्ड ने मुंबई के लिए अभी तक 9 मैच खेल कर सिर्फ 125 रन ही बनाये है जिसमें उनका एवरेज 15 का रहा है. साथ ही अगर गेंदबाजी की बात करे तो सिर्फ 3 विकेट ही वो अपने नाम कर पाए है. इसमें उनकी इकॉनमी 8.60 रही है. हार्दिक पंड्या की जगह मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड को रिटेन किया जो लगता है एक गलत फैसला था.

2. डेनियल सैम्स

Ipl 2022 के पाँच ऐसे आल राउंडर खिलाडी जिसको खरीद कर टीम को हो रहा है भारी नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के युवा बोलिंग आल राउंडर डेनियल सैम्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाते है. साल 2021 में बैंगलोर के लिए खेलने वाले डेनियल को इस साल मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है. उनको मुंबई ने 2.6 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.

उनके इस साल के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने खेले गये 6 मैच में 4 बार बल्लेबाजी की लेकिन सिर्रफ 15 ही उनके बल्ले से निकल पाए. साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैच में 7 विकेट तो अपने नाम किये लेकिन उनकी इकॉनमी 10 से भी ज्यादा की रही है. कोलकाता के खिलाफ मैच में डेनियल ने पैट कम्मिंस से एक ही ओवर में 35 रन खाए थे.

3. रोमारियो शेफर्ड

Ipl 2022 के पाँच ऐसे आल राउंडर खिलाडी जिसको खरीद कर टीम को हो रहा है भारी नुकसान

रोमारियो शेफर्ड वेस्ट इंडीज टीम के लिए एक आलराउंडर के तौर पर शानदार खेल दिखाते हुए नज़र आ जाते है एल्किन आईपीएल में उनकी कहानी एक दम अलग है. इस साल मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्होंने 7.75 करोड़ की भारी भरकम बोली लगा कर अपने साथ जोड़ा था. उम्मीद थी की वो मैदान मै ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे लेकिन रोमारियो ने भी तक खेले गये 2 मैच में सिर्फ 32 रन बनाये है.

इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किये है जिसमें इकॉनमी उनका 9 से भी ऊपर रहा है. इस ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है. टीम की अब लगातार जीत के चलते उम्मीद कम ही है की रोमारियो आईपीएल के इस सीज़न में टीम ने वापसी कर पाएँ.

4. मोइन अली

Gtvscsk

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मोईन अली को धोनी और जडेजा के बाद तीसरे नंबर पर रिटेन किया था. इनके लिए मोईन अली को 8 करोड़ रुपए की कीमत मिली है. मोईन अली को अपने शानदार आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से टीम में शामिल किया था. पिछले साल उन्होंने अपने द्वारा खेले गये मैचों में 357 रन तो बनाये साथ में 6 विकेट भी अपने नाम किये.

चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्रदर्शन के लिए मोईन अली का प्रदर्शन भी जिम्मेदार है. अली ने खेले गये 5 मैचों में अभी तक सिर्फ 87 रन ही बनाये है और साथ ही विकेट के खाते में उनके नाम अभी कोई सफलता नही है. टीम ने उन्हें फाफ डू प्लेसिस से बेहतर समझा और रिटेन किया लेकिन वो अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएँ है.

5. रोवमेन पॉवेल

Ipl

वेस्ट इंडीज की टीम के और और शानदार आल राउंडर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. रोवमन पॉवेल को इस साल की ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.80 की कीमत पर खरीदा था. इस साल इंडिया टूर पर पॉवेल की बल्लेबाज़ी चर्चा का विषय थी. मिडिल ओवर में बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से टीम में शामिल किये गये रोवमेन पॉवेल अभी तक कोई भी प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे है.

28 वर्षीय पॉवेल टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. पॉवेल ने अभी तक दिल्ली के लिए 9 मैच खेले है. इसमें उन्होंने सिर्फ 19 के एवरेज से 135 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में भी वो फ्लॉप साबित हुए. भले ही उनसे सिर्फ एक ओवर ही फिकवाया गया है लेकिन उसमें उन्होंने 17 रन दिए थे.

और पढ़िए:

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाडियों ने सबसे ज्यादा बार पार किया 75+ का आंकड़ा, भारतीय खिलाडी है सबसे ऊपर

टीम इंडिया के लिए अपने करियर में एक भी शतक ना लगा पाने वाले ये तीन दिग्गज खिलाडी

वर्ल्ड क्रिकेट के पांच ऐसे दिग्गज खिलाडी जो कभी आईपीएल में मैच खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे

"