विमान से गिरने पर अफगान फुटबॉलर की मौत, तालिबान के डर से छोड़ कर भाग रहे थे अपना देश

तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान के लोग देश छोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। लोग कोशिश इतनी कर रहे हैं कि आने जाने वाले विमानों पर चढ़ जा रहे हैं, इसकी वजह से उनकी जान भी चली जा रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्लेन से गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच खबर आई है कि अफगानिस्तान राष्ट्रीय युवा टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी विमान से गिरने पर मौत हो गई।

अनवारी की अमेरिकी विमान से गिरने पर हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉलर जाकी अनवारी की अमेरिकी विमान के लैंडिंग गियर से गिरने के बाद मौत हो गई। कथित तौर पर, उनके शरीर के अंग लैंडिंग गियर में पाए गए, जबकि बाकी शरीर जमीन पर गिर गया। बता दें कि ऐसा तब हुआ जब विमान हवा में थे।

एरियाना न्यूज अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जाकी अनवारी उन सैकड़ों युवाओं में शामिल थे, जो देश छोड़ना चाहते थे, जिनकी अमेरिकी विमान के लैंडिंग गियर में मौत हो गई।

अब तालिबान के कब्जे में है अफगानिस्तान

विमान से गिरने पर अफगान फुटबॉलर की मौत, तालिबान के डर से छोड़ कर भाग रहे थे अपना देश

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने उन हजारों लोगों के कई वीडियो एक्सेस किए हैं, जिन्होंने तालिबान से खुद को बचाने और युद्धग्रस्त देश से भागने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जुटे थे। एक वीडियो में हवा उड़ते अमेरिकी सैन्य विमान से दो नागरिक गिरते हुए दिखाई दे रहे थे। कथित तौर पर, दोनों में से एक युवा फुटबॉलर था।

"