“आप तभी उप-कप्तान रहेंगे, जब आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे” KL Rahul पर जमकर बरसे पूर्व सेलेक्टर∼
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपना प्रभुत्व जमाते हुए कंगारुओं पर 2-0 की बढ़त बना रखी है। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन हो चुका है। खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल( KL Rahul) को एक बार फिर चयनकर्ताओं का साथ मिला है।
हालांकि उनसे टीम की उप-कप्तानी छीन ली गई है। केएल राहुल (KL Rahul) के बाद अगला उप-कप्तान कौन होगा इसपर संशय अभी बरकरार है। इसपर पूर्व सेलेक्टर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है।
अगला उप-कप्तान कौन?

टीम इंडिया द्वारा केएल राहुल(KL Rahul) से उप-कप्तानी वापस लेने के बाद अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अगले उप-कप्तान की दौड़ में टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने एक नया नाम लेकर सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने अगले उप-कप्तान के ऐलान में देरी पर भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा,
“आखिरी दो टेस्ट मैचों में नए उपकप्तान इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि सेलेक्शन कमेटी पिछले दिनों दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार कर रही है. दुर्भाग्य से पंत करीब छह से आठ महीने के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. और यह भी देखने वाली बात होगी कि वह इस साल भारत की धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो भी पाते हैं या नहीं।”
“सच यह है कि उस पद के लिए जडेजा और पंत वास्तविक दावेदार हैं। अगर आप मेरे से पूछ रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि उप-कप्तान पद के लिए जडेजा और पंत दो सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि, जडेजा के साथ समस्या यह है कि उनके साथ चोट का मुद्दा नियमित अंतराल पर बना रहता है। वहीं, पंत को कभी कोई बड़ी चोट नहीं रही है, लेकिन दुर्भाग्य से वह मैदान के बाहर दुर्घटना में चोटिल हो गए। लेकिन इसे छोड़ दें, तो वह मैदान पर हमेशा फिट रहे हैं।”
खराब प्रदर्शन के चलते हटाए गए

केएल राहुल(KL Rahul) को उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चयनित 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। उनको बार-बार मौके दिए जाने के चलते सरफराज खान, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। केएल राहुल(KL Rahul) के चयन पर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का कहना था कि,
“वह उम्मीद नहीं करते कि उप-कप्तानी गंवाने वाले केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संकेत बहुत ही साफ हैं कि केएल को इसलिए उप-कप्तानी गंवानी पड़ी क्योंकि वह हालिया समय में प्रदर्शन के पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें इलेवन से भी बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही, यह भी साफ है कि आप तभी उप-कप्तान रहेंगे, जब आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। राहुल को लाभ इसलिए मिल रहा है क्योंकि भारत जीत रहा है।”
यह भी पढ़ें: क्या शास्त्री-कोहली की गलती को दोहराएंगे द्रविड़-रोहित, फिल्डिंग कोच श्रीधर ने दिया जवाब