Hardik Pandya

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात टाइट्ंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से करारी मात दी। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान Hardik Pandya ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत बेहद खराब रही, लेकिन टीम ने बेहतरहीन कम्बैक किया, इसके बावजूद मैच का रूख जब पलटा जब अभिनव मनोहर ने आखिरी ओवर में शानदार पारी खेली और मैच गुजरात की झोली में चले गया। आइये जानते है मैच के बाद मिली जीत पर Hardik Pandya का कैसा रहा रिएक्शन।

मैच के बाद Hardik Pandya ने दिया ये बयान

Hardik Pandya

दरअसल आईपीएल का चौथा मुकाबला आज गुजरात टाइट्ंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात टीम के कप्तान Hardik Pandya ने टॉस के साथ ही जीत भी अपने नाम कर ली है। वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा

मैं बहुत खुश हूं कि हमने मैच जीत लिया। यह हमारे लिए दोनों तरफ से खत्म करने के लिए एक सही खेल था लेकिन मुझे खुशी है कि हम जीत गए ”

इसके बाद जब मोहम्मद शमी के प्रदर्शन के बार में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा,

” (शमी) बिलकुल, इसके लिए जाने जाते हैं। जब विकेट आपकी थोड़ी मदद करता है, तो शमी वास्तम में खेल में आ सकते हैं। उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। अधिकतर, मैं अपनी बल्लेबाजी के साथ कुछ और जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। यह काफी आर्द्र भी था इसलिए मैं शमी को लगातार चौथा ओवर देने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था। अगर हम जीत नहीं पाते तो कुणाल के लिए आउट होना मुझे और भी ज्यादा चुभ सकता था। परिवार खुश है। उसने मुझे आउट किया और हम जीत गए- इतना तटस्थ ” 

वहीं उनसे जब अभिनव मनोहर के प्रदर्शन के बार में बात की गई तो उन्होंने कहा,

”मनोहर में देखने के लिए कुछ प्रतिभा, उसके पास जिस तरह की गेंद है, वह जिस तरह का संयम दिखाता है।”

राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने की दमदार साझेदारी

Gtvslsg: लखनऊ पर मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान Hardik Pandya, कही ये बात

लखनऊ के खिलाफ राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की आंधी देखने को मिली है। वहीं डेविड मिलर 21 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर आउट हुए , जबकि राहुल तेवतिया 24 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, इसमें उनका बखूबी साथ निभाया अभिनव मनोहर ने जिन्होंने 7 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।

हार्दिक और वेड ने गुजरात को संभाला

Hardik Pandya

लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात की टीम जब मैदान पर आई तो इस टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विजय शंकर 4 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड ने गुजरात की पारी को संभाला लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। हार्दिक पांड्या 28 गेंदों में 1 छक्के और पांच चौके की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए जबकि वेड 29 गेंदों में चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। खास बात यह है कि इस मैच में हार्दिक का विकेट उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने लिया।

मोहम्मद शमी ने करी कफायती गेंदबाजी

Gtvslsg: लखनऊ पर मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान Hardik Pandya, कही ये बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने गुजरात टाइटन्स को पहला ब्रेक थ्रू केएल राहुल को आउट करके दिलाया और इसके बाद उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड करते हुए, लखनऊ सुपर जायंट्स की लंका लगा दी। फिर उन्होंने 4.3 ओवर में मनीष पाण्डे को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के दमदार फॉर्म की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

"