Hardik Pandya

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इस मैच में गुजरात टीम के कप्तान Hardik Pandya ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए GT टीम ने साईं सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 143 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन की दमदार पारी के बदौलत 145 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात कप्तान Hardik Pandya ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, आइये जानते है?

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Hardik Pandya?

Hardik Pandya

दरअसल आईपीएल के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जहां पंजाब किंग्स ने गुजरात टीम की विजय रथ पर ब्रेक लगाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात टीम के कप्तान Hardik Pandya ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा,

“हम लक्ष्य के बिलकुल भी करीब नहीं थे। हमारा आदर्श 170 होता है, लेकिन हम मैच में लगातार विकेट गंवाते रहे और कभी उसके करीब नहीं आए। मैंने बल्ले से अपना समर्थन किया, वहीं पहले बल्लेबाजी करना गलत फैसला नहीं था”

Hardik Pandya

इसके साथ ही Hardik Pandya ने आगे कहा,

“हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने की जरूरत थी, हमने इस टूर्नामेंट में अच्छी तरह से पीछा किया है, बाद के मैचों के लिए हमें पता होना चाहिए कि लक्ष्य कैसे पूरा किया जाए। यह सीखने का स्टेज है, लेकिन इस मैच में हमने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने और सीखने के लिया किया। जब हम जीत रहे थे तब भी हम हमेशा बेहतर होने की बात कर रहे थे, हम उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो आज हमारे रास्ते में नहीं थीं और आने वाले खेलों में हम बेहतर वापसी करेंगे। हमारे पास कुछ दिनों में एक और खेल है, हमें फिर से संगठित होने की जरूरत है, लिहाजा जीत और हार खेल का एक हिस्सा है।”