Ind Vs Nz: दूसरे मैच में जीत के बाद हार्दिक पंड्या का चौंकाने वाला बयान, यह काफी सदमा देने वाला था

Ind vs NZ: दूसरे मैच में जीत के बाद Hardik Pandya का चौंकाने वाला बयान, यह काफी सदमा देने वाला था

Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मैच बीते रविवार के दिन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह काफी लो स्कोरिंग मैच रहा। जिसमें भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से और 1 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर एक-एक की बराबरी कर ली है। वही मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बहुत ही हैरानी भरा बयान दिया है।

कप्तान पांड्या का चौंकाने वाला बयान

मैच जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि “मुझे लगातार इस बात का विश्वास था कि हम खेल बहुत ही सख्त क्षमता से खत्म कर देंगे। लेकिन ऐसा करने में काफी देर हो गई। यह सब कुछ खेल के एक-एक पल के साथ महत्वपूर्ण है। इसमें दबाव में आने लायक कुछ भी नहीं था। घबराने की जरूरत नहीं थी बल्कि स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत थी। हमने बिल्कुल ऐसा ही किया और सारे बेसिक नियमों का पालन किया।”

लखनऊ की पिच पर कही ये बात

लखनऊ की पिच के बारे में हार्दिक पंड्या ने कहा “मैं मुश्किल विकेटों से घबराता नहीं हो। ऐसी परिस्थिति के लिए खुद को तैयार कर लेता हूं। सच कहूं तो यह काफी सदमा देने वाला था। जिस तरह के विकेट पर हम पहले दो मैच खेले। लेकिन मुझे लगता है यह दोनों भी विकेट t20 के लिए नहीं बने हैं। यहां पर मुकाबला जीतने के लिए 120 रन भी काफी हो सकते थे। वैसे पिच बनाने वालों को अच्छा पिच बनाना चाहिए।”

गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

हार्दिक ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा “हमारे गेंदबाज योजना के मुताबिक ही चलते रहे। उन्होंने तय कर लिया था कि स्ट्राइक रोटेट नहीं होने देंगे। हम हमारे स्पिनरों को घुमाते रहे। उसकी वजह से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। हमसे ज्यादा उन्होंने गेंद को स्पिन करवाया है। यह सब काफि अच्छे से चल रहा था।” आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया।

बता दे कि इस दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर केवल 99 रन ही बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 26 रन और हार्दिक पंड्या के नाबाद 15 रनों की बदौलत इस मैच को छह विकेट से जीत लिया। अब ये सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी हैं और सीरीज का आखिरी मैच अब बुधवार को खेला जाएगा।