Ind Vs Nz T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

Ind vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद कप्तान Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच t20 सीरीज का पहला मैच झारखंड के रांची में बीते शुक्रवार के दिन खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हार्दिक पंड्या के द्वारा लिया गया यह फैसला आखिर में गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने केवल 6 विकेट गंवाकर 176 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने सभी विकेट गंवाकर केवल 155 रन ही बना पाई। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उम्मीद थी कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम का सिक्का जिस कदर चला ठीक वैसा ही t20 सीरीज में भी होगा। लेकिन सीरीज का पहला ही मैच भारतीय टीम 21 रनों से हार गई।

हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

इस हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने बयान देते हुए कहां कि,” किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह विकेट हमारे लिए ऐसी साबित होगी। विकेट की वजह से दोनों की टीमें हैरान थी। लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतर क्रिकेट दिखाया। जिसकी बदौलत उन्हें जीत मिल गई। असल में गेंद नई होने की वजह से पुराने गेंद के मुकाबले ज्यादा टर्न हो रही थी और बहुत ही ज्यादा स्पिन हो रही थी। गेंद जिस तरह से उछली देखकर मैं हैरान था।”

“लेकिन किसी तरह से हमने हालात पर काबू पाने की कोशिश की। सूर्यकुमार और मैं क्रीज पर टिके रहे। गौर से देखने पर मैंने सोचा नहीं था कि यह विकेट 177 रनों की थी। गेंदबाजी में हम काफी खराब साबित हुई जिसकी बदौलत हमने 20 से 25 रन ज्यादा दे दिए। हमारी टीम अभी काफी युवा है और इससे हम आगे काफी कुछ सीखेंगे” इस बयान में उन्होंने अर्शदीप सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उनकी तरफ ही था जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर ने 27 रन दिए थे।

अपने इस गेंदबाज की हार्दिक ने की तारीफ

हार्दिक पंड्या ने ऑल राउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहां कि,” न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग इन तीनों मामलों में वॉशिंगटन सुंदर बेहतर साबित हुए। हम पहले से ही ऐसे किसी खिलाड़ी की तलाश में थे जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में एक्सपर्ट हो। जो खिलाड़ी हमें आत्मविश्वास दे सके और हमें आगे बढ़ने में मदद कर सके। ऐसा काम इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने कर दिखाया है।”

"