ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

ICC Ranking: भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच की सीरीज का समापन हो चूका है. सीरीज में इंडियन टीम ने 2-0 से शानदार जीत हासिल की और सीरीज को अपने नाम किया. इस सीरीज के बाद अब आईसीसी (ICC Ranking) ने टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस लेटेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रन मशीन कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान के बाबर आज़म ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. वो सबसे ज्यादा दिनों तक टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड  रैंकिंग में नंबर एक पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए. इस लेटेस्ट रैंकिंग में दीपक हूडा को शानदार अंक हासिल हुए है. उन्होंने सीरीज में 151 की औसत से 151 रन बनाये है आइये जानते है नयी रैंकिंग में क्या है खिलाडियों की स्थिति:

Virat Kohli से आगे निकले बाबर आज़म

Icc Ranking

ताजा जारी की गयी रैंकिंग (ICC Ranking) में इंडियन टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस रैंकिंग में भी नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए है. रैंकिंग में बाबर आज़म 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर है जबकि कोहली 571 पॉइंट्स के साथ 21 वें नंबर पर खिसक गये है. कोहली 1013 दिनों तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप पर रहे थे लेकिन बाबर आज़म ने इस ताजा रैंकिंग में उनका यह रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है.

आयरलैंड सीरीज में हुआ दीपक हूडा को फायदा

ताजा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आज़म ने छिना रन मशीन कोहली से उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

इंडिया और आयरलैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते दीपक हूडा और संजू सैमसन ने लम्बी छलांग मारी है. दीपक हूडा 414 अंकों की बढ़ोतरी के साथ अब 104 वें पायदान पर आ गये है जबकि पर संजू भी 144 वें पायदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. इसके अलावा ईशान किशन को खराब प्रदर्शन के चलते दो स्थानो का नुकसान हुआ है. वो अब सातवें पायदान पर आ गये है.

ईशान किशन टॉप 10 (ICC Ranking) में इस समय अकेले भारतीय बल्लेबाज़ है. रोहित शर्मा 19वें और केएल राहुल 17वें पायदान पर खड़े है. टीम इंडिया के टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) में खराब हालत की वजह टीम का टी20 क्रिकेट से दूर रहना भी हो सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 20वें पायदान पर मौजूद है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 49वें, ऋषभ पन्त 69वें तथा लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन 100वें नंबर पर आते है.

और पढ़िए:

टीम इंडिया के वो पांच खिलाडी को साल 2022 में कर सकते है संन्यास की घोषणा, दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ भी लिस्ट में शामिल

दीपक हूडा ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा अपना पहला शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बनाये ये शानदार रिकार्ड्स

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

"