Punam Raut

ICC Women’s World Cup 2022:  हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले. ऐसे में यदि उसे अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिले तो यह उसके लिए बेहद ही निराशा और दिल तोड़ने वाली खबर होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी पूनम राउत (Punam Raut) के साथ. विश्व कप में चयन नहीं होने पर Punam Raut ने निराशा व्यक्त की है.

15 सदस्यीय टीम में पूनम को जगह नहीं

Punam Raut
दरअसल गुरुवार 6 जनवरी को ICC Women’s World Cup 2022 के लिए 15 सदस्यीय महीला टीम (Indian Women Cricket Team) का ऐलान हुआ था. कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) इस टीम को लीड करेंगी. वहीं, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की उपकप्तान बनाई गई हैं. वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बैटर पूनम राउत (Punam Raut) को विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई है.

चयन नहीं होने पर किया भावुक पोस्ट

Punam Raut

ICC Women’s World Cup 2022 में जगह नहीं मिलने पर पूनम राउत (Punam Raut) ने निराशा व्यक्त करते हुए इमोशनल बयान दिया है. पूनम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

“मुझे अनुभवी बल्लेबाजों और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में माना जाता है, मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होने पर बेहद निराश हूं. 2021 में, मैंने 73.75 के औसत से 295 रन बनाए थे. इस दौरान मैंने खेले गए 6 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार बाहर रहना बहुत निराशाजनक है. ऐसा कहने के बाद, मैं उन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.”

पूनम राउत (Punam Raut) के इस इमोशनल पोस्ट को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ICC Women’s World Cup 2022 के लिए टीम में चयन नहीं होने से वह काफी निराश हैं. वहीं, उनका यहा पोस्ट को देखकर उनके फैंस को भी काफी बुरा लग रहा है.

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय महिला टीम

Mithali Raj
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वास्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

स्टैंडबाई प्लेयर्स – सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर

"