इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस 3 मैच के टी20 सीरीज में पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए घरेलू लीग पीएसएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिसमें से एक नाम युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह का भी था जिन्हे शाहीन शाह अफरीदी और हरीश रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों के जगह पर मौका मिला और उन्होंने अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया ।
Ihsaanullah को देख लोगो को याद आए शोएब अख्तर
Land of Pacers!#PakvsAfg #Ihsanullah pic.twitter.com/Ug0za5O5Sg
— Cricket insect (@000insect) March 27, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से अच्छे तेज गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट को देती रही है । इहसानुल्लाह ने भी इस पीएसएल में अपने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया था जिसके कारण उन्हें इस सीरीज में मौका मिल पाया । अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मैच के दौरान अफगानिस्तान के पारी में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने एक ऐसा बाउंसर फेंका जिससे अफगानिस्तान के बल्लेबाज ज़दरान घायल हो गए । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अपने समय में ऐसे ही अपनी तेज गेंदबाजी से सभी बल्लेबाज़ों को चोटिल कर देते थे ।
पीएसएल में मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज में इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे । उन्होंने अफगानिस्तान के साथ इस सीरीज में 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किया । बता दे इहसानुल्लाह पकिस्तान सुपर लीग में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे इसी कारण उन्हे पकिस्तान सुपर लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड से भी नवाजा गया था ।