&Quot;शुक्रीया टीम इंडिया&Quot; ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार, तो भारतीय फैंस में छाई निराशा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में हरा दिया है। इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए भारत को मात्र 117 रन पर समेट दिया ओर फिर उसके बाद बल्लेबाजों ने कहर बरपाया तथा 10 विकेट से भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी है।

117 रनों पर ही रुकी भारत की पारी

&Quot;शुक्रीया टीम इंडिया&Quot; ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार, तो भारतीय फैंस में छाई निराशा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 117 रन पर सिमट कर रह गई थी। भारत के लिए किंग विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। भारत के 4 बल्लेबाज तो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 12 रन तो रविंद्र जडेजा ने केवल 16 और केएल राहुल ने मात्र 9 रनों की पारी इस मैच में खेली।

भारतीय टीम के 117 रनों पर ऑलआउट होने के कारण फैंस को यह उम्मीद थी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी इसी तरह से विकेट गिरने वाले हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, भारत के गेंदबाजों ने अपने ओवरों में भर-भर रन कुटाए। शमी ने 3 ओवर में 29 रन, सिराज ने 3 में 37 रन, अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 25 रन, कुलदीप यादव ने 1 ओवर में 12 रन और हार्दिक ने 1 ओवर 18 कुटा लिए। वहीं ट्रैविस हेड ने 51 रन तो वहीं मिचेल मार्श ने 66 रनों की पारी खेली। इसी जीत के साथ अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की होने लगी आलोचना

https://twitter.com/AfrozjaleelSyed/status/1637433096000905218?s=20

 

इसे भी पढ़ें:- “99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

 विराट कोहली की बायोपिक में दिखेंगे RRR सुपरस्टार राम चरण, देखें कब होगी फिल्म की शुरुआत