Ind Vs Sa

IND vs SA 1st Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज (IND vs SA) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian cricket team ) की कोशीश अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने की होगी. लेकिन टेस्ट के पहले दिन सेंचुरियन का मौसम विलेन बन सकती है.

पहले दिन मैच में हो सकती है देरी

Ind Vs Sa Indian Cricket Team
फाइल फोटो

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. भारतीय समयानुसार 1: 30 बजे से खेल की शुरुआत होनी है. जिसका इंतजार भारतीय फैंस भी बड़े ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं. लेकिन मैच के शुरु होने से पहले ही उनके लिए एक बुरी खबर है. क्योंकि बारिश से पहले दिन कार्यवाही बाधित होने की संभावना है. सेंचुरियन (Centurion) मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शुरुआती दिन बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में खेल के शुरु होने में देरी हो सकती है.

पहला टेस्ट सेंचुरियन मौसम की रिपोर्ट

Centurion.
मौसम रिपोर्ट की माने तो टेस्ट के दूसरे दिन यानी सोमवार को भी बारिश की संभावनाए हैं. वहीं, सेंचूरियन (Centurion)  में पूरे सप्ताह बारिश की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में हो सकता है कि बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच बिना किसी नतीजा के ही रह जाए. हालांकि टेस्ट के 3 और 4 दिन कुछ बारिश की कम संभावनाए हैं. ऐसे में हमें पहले टेस्ट मैच में हमें कुछ दिन का खेल देखने की उम्मीद होगी.

तेज गेंदबाजों को मदद करेगी पीच

Jasprit Bumrah Mohammed Shami
यदि बारिश रुकता है और दोनों टीमों के बीच खेल शुरु होता है तो ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योकी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद करती हैं. वहीं, बारिश के बाद यह और खतरनाक हो जाएंगी. ऐसे में भारतीय टीम को कागिसो रबाडा और डुआने ओलिवर से सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, मेजबान को जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से सावधान रहने की जरूरत होगी.