&Quot;एमएस धोनी और राहुल को लगाओ फोन...&Quot;,Rishabh Pant को इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह
"एमएस धोनी और राहुल को लगाओ फोन...",Rishabh Pant को इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। जहां टीम इंडिया के कप्तान Rishabh Pant ने टॉस का सिक्का उछाला लेकिन इस बार भी ये उनकी झोली में नहीं गिरा। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 180 रनों का टारगेट दिया।

तो वहीं इस स्कोर को विपक्षी टीम नहीं बना पाई और 131 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में मिली जीत के बाद एक बार फिर से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा हो गई है। बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में टीम इंडिया की ये पहली जीत रही। इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की कमाल की नजर आई। वहीं मैच में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा, आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है?

Rishabh Pant ने मैच में मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

Rishabh Pant ने मैच में मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया
Rishabh Pant ने मैच में मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन इस तीसरे मैच में उनका ये फैसला गलत साबित होता नजर आया है। जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से मात दे दी है। तो वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद Rishabh Pant ने मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में सलामी बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा,

“मैंने रणनीति को लेकर अपनी बात रखी थी। जिसका नजारा आज हमने बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के रूप में देख लिया। हमने सोचा था कि हमने लगभग 15 रन कम बनाए थे लेकिन हम उसके बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहे थे, मैच में गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर भारत में स्पिनर, बल्लेबाजों को रोकने के लिए बीच के ओवरों में बड़ी भूमिका निभाते हैं और आज ठीक ऐसा ही हुआ”

अगले मैच में गलती सुधारने की कोशिश करने पंत

Rishabh Pant ने मैच में मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया
Rishabh Pant ने मैच में मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

इस मैच में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में पहली बार मैच अपने नाम किया है। जहां शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार के बाद ये तीसरा मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम था, तो इस मैच में टीम इंडिया ने सीरीज में दमदार वापसी की है। मैच में मिली जीत के बाद पंत अपने अगले दो मैचों को लेकर रणनीति बताते नजर आए। उन्होंने इस बीच कहा,

“मुझे नहीं लगता कि ये हमारे लिए कुछ अच्छी बात है, जहां मिडिल ऑर्डर ने कुछ खास नजारा पेश नहीं किया, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाजों के लिए आगे जाना मुश्किल है। हालांकि अगले आने वाले मैच में हम सुधार के साथ वापसी की कोशिशि करेंगे”

"