Rishabh Pant

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम (team india) को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. वहीं, जोहान्सबर्ग में मिली हार के बाद गैर जिमेदारन शॉट खेलकर आउट होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए पंत

Rishabh Pant
दरअसल आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पिछली 13 पारियों में उनके बल्ले से कोई शानदार पारी देखने को नहीं मिली है. इस दौरान पंत ने ज्यादातर गैर जिम्मेदाराना शॉट लगाते हुए अपना विकेट गवांया है. वहीं, जब जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया संकट में थी तो संयम से बल्लेबाजी करने के बजाय पंत ने गैरजरूरी शॉट खेलते हुए अपना विकेट गवां दिया. जिसपर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर समेत कई अन्य क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना करते हुए उनपर अपनी भड़ास निकाली है.

सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी खोटी

Sunil Gavaskar
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस तरह विकेट फेंकने पर स्टार स्पोर्ट्स पर हुई चर्चा में बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि-

“यह एक अच्छा सवाल है. यदि पंत 30-40 रन बना चुके होते तो उनके इस तरह के शॉट को समझा जा सकता है. जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे और फिर कठिन समय से जूझते हुए जब सेट हो गए तो पता चल गया कि पिच कैसी है. इसके बाद उन्होंने बड़े शॉट खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यही किया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने उन्हें जरूर सुनाया होगा या जैसा कि क्रिकेट में कहा जाता है द्रविड़ ने उन्हें एक ‘लट्ठ’ से पीट दिया होगा.”

‘पंत ने की बेवकूफी’

Gautam Gambhir

वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि-

“पुजारा और रहाणे ने अच्छी साझेदारी कर मैच में भारत को मैच मे वापस ले आए थे. यदि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 20-25 रन भी बनाए होते तो भारत मजबूत स्थिति में होता. लेकिन बहादुरी और बेवकूफी में बहुत कम अंतर होता है और पंत ने बेवकूफी की है. गंभीर ने आगे कहा कि पंत को टेस्ट खेलते हुए काफी समय हो चूका है. ऐसे में उन्हें दबाव से कैसे निपटना है आना चाहिए.”

बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे पंत

Rishabh Pant

बता दें कि पुजारा और रहाणे के आउट होने के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर 163/4 था. मैच में बने रहने के लिए भारत को एक और साझेदारी की उम्मीद थी. लेकिन बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा, जिसे वह सही से पिक नहीं कर सके और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. इस तरह पंत ने बिना कोई रन बनाए ही अपना विकेट गंवा दिया.

"