Ind Vs Sa T20I Series

IND vs SA T20I Series: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां सभी फैंस को विनिंग टीम के नतीजे का इंतजार है, तो वहीं इस फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर बायो बबल का प्रतिबंध हटा दिया है। यानी की इस सीरीज में बायो बबल खत्म होगा। आइये जानते है इस पूरे बारे में…

IND vs SA T20I Series में नहीं होगा बायो बबल

Ind Vs Sa T20I Series

दरअसल आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले ही बीसीसीआई सचिन जय शाह ने एक बयान जारी किया है। बता दें जय शाह ने जानकारी दी है कि 9 जून से साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज(IND vs SA T20I Series) के लिए खिलाड़ियों पर बायो बबल प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

हालांकि उनका कहना है कि खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट जरूर कराया जाएगा लेकिन बायो बबल नहीं होगा। उन्होंने कहा शायद आईपीएल 2022 वह अंतिम प्रतियोगिता थी जहां बीसीसीआई ने बायो बबल में टूर्नामेंट कराया। वहीं दिल्ली टीम के खेमे में कोविड केसो के मिलने पर भी जय शाह ने कहा कि उन खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव के कारण मैच को शिफ्ट भी कराया गया था।

कोविड 19 के चलते खिलाड़ियों को किया गया मजबूर

Ind Vs Sa T20I Series में नहीं होगा बायो बबल, Ipl फाइनल मैच से पहले जय शाह ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात

दरअसल कोविड 19 के समय से खिलाड़ियों को बायो बबल के चलते कई खिलाड़ियों ने मानसिक थकावट की शिकायत की थी। हालांकि खिलाड़ियों के परिवारों को भी बबल में जाने की छूट मिलने से फिर भी चीजें आसान हो गई थी। वहीं बता दें कोविड -19 महामारी के बाद से भारतीय टीम हर बार द्विपक्षीय सीरीज में बायो-बबल में खेली थी। लेकिन काफी टाइम से कोविड केसों में सुधार मिलने के बाद से बीसीसीआई ने बायो बबल से पीछा छुड़ाने का फैसला लिया है।

IND vs SA T20I Series के लिए ये है भारतीय टीम

Ind Vs Sa T20I Series में नहीं होगा बायो बबल, Ipl फाइनल मैच से पहले जय शाह ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

"