Mohammad Kaif

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif को भला कौन भूल सकता है। वो भले ही इस समय मैदान से दूर हो, लेकिन वो अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़े हुए हैं। वहीं हाल ही में Mohammad Kaif अपने एक रोमांटिक पोस्ट के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। दरअसल, मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन उनका ये पोस्ट फैंस के निशाने आ गया है। वहीं लोग इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Mohammad Kaif को वाइफ को बर्थडे विश करना पड़ा भारी

दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी पत्नी पूजा यादव के जन्मदिन पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आए। हालांकि अपनी पोस्ट किए तस्वीर में कैफ ने लिखा है “तुम जियो हजारों साल, है मेरी ये आरजू। हैप्पी बर्थडे टू माय फेवरेट ह्यूमन।” कैफ की ये प्यारी सी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जहां इस पर लोग मिसेज कैफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ इस्लामी कट्टरपंथी पोस्ट पर कैफ को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस के निशाने आए Mohammad Kaif

बता दें Mohammad Kaif का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जहां सभी फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे है। इस बीच एक यूजर ने लिखा, “बुर्का कहाँ है? आपको पता होना चाहिए कि आप मुस्लिम हैं। अपने मजहबी रीति-रिवाजों का पालन करें!”

बता दें मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पूजा यादव के साथ 26 मार्च 2011 को शादी की थी। दोनों ने करीब 4 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था। कैफ ने पूजा के साथ जल्दबाजी में शादी की थी, जिसमें सिर्फ फैमिली के करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। वहीं पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं। हालांकि कैफ से शादी के बाद पूजा लाइमलाइट से दूर रहती है।