भारतीय क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज जन्मदिन है। बता दें सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो चुके हैं। उनके इस खास दिन पर सोशल माीडिया पर खेल और सिनेमा जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें Sachin Tendulkar सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल नजर आता है। वहीं इस खास दिन पर फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। आइये एक नजर डालते है फैंस की प्रतिक्रियाओं पर।
49 साल के हुए महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar
दरअसल आज क्रिकेट के फैंस के लिए काफी खास दिन है, ऐसा इसलिए क्यों आज क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 49वां जन्मदिन है। बता दें इस समय सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बायो बबल में हैं और मेंटॉर की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई बार अकेले दम पर मैच जिताए है। वहीं उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जो हर किसी की बस की बात नहीं है।
बता दें उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 32,357 रन बनाए हैं। ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे बनाना हर खिलाड़ी की बस की बात नहीं है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ महज 16 साल की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया था। और आज सचिन 49वें साल के हो गए है। वहीं सोशल मीडिया पर सचिन के फैंस ट्विट्स की बाढ़ लगाए बैठे है।
क्रिकेट जगत से मिल रही है सचिन को बधाई
Happy birthday to the man who led the way in terms of batsmanship. For Mumbai, for India, and for the world. 🎂😊 pic.twitter.com/KrJgKlbpJN
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 24, 2022
There are greats, there are legends and then there is @sachin_rt 🙏
Wishing you a very happy birthday 🎂#HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/qc47WPEoZM— DK (@DineshKarthik) April 24, 2022
Happy Birthday Paji @sachin_rt . Wishing you the best of health & happiness always. You are & will always remain the true icon of cricket. Keep shining! Keep inspiring us all! #HappyBirthdaySachin 🙌🤗 pic.twitter.com/pmgRX274Is
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 24, 2022
Happy birthday legend 'God Of Cricket' ❤️
You are the one who made millions of Indians stick to this sport 🙌@sachin_rt #SachinTendulkar
pic.twitter.com/dL6LNLQKyk— JahirSRKian (@jahir_zaheer) April 24, 2022
Happy Birthday Legend ! May you always be blessed with great health and happiness! 😇
.@sachin_rt Sir#HappyBirthdaySachinTendulkar#HappyBirthdaySachin #SRT49 #SRT #SachinSachin pic.twitter.com/d8colNP7gN— North Vijay fans 😎 🔥🔥 (@pm663863) April 24, 2022
@sachin_rt Happy Birthday Legend pic.twitter.com/WbsBBPMqq9
— Krishna Mohan (@krishshastri) April 24, 2022