Kane Williamson:इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से 5 विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की है। इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चेन्नई की टीम को बिल्कुल भी मुकाबले में वापसी करने का मौका नहीं दिया जिसकी बदौलत गुजरात ने जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। हालांकि इस मुकाबले में मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या थोड़े से परेशान नजर आए क्योंकि उनके दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोकने के कारण चोटिल हो गए। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले समय में अगर केन चोट से ठीक नहीं हो पाते हैं तब उनकी जगह पर गुजरात कौन से धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के 34 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्वकप में शानदार पारी खेली थी वह गुजरात टाइटंस में केन के विकल्प के तौर पर शामिल हो सकते हैं क्योंकि हेल्स को भारतीय पिच बहुत पसंद आती है और इसी वजह से गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है। हेल्स हर मामले में गुजरात के लिए शानदार साबित हो सकते है क्योंकि छोटे प्रारूप के वह सबसे दिग्गज बल्लेबाज माने जाते है।