इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन (IPL 2022) उम्मीदों पर खरा उतरा है। जहां इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है, तो वहीं कई खिलाड़ियों पर टीम मैंनेजमेंट आंख बंद कर भरोसा करते हुए ओपनिंग पारी की जिम्मेदारी सौंप रही है, लेकिन इसके बावजूद भी वो टीम की नैय्या डूबाने में लगे हुए है। बता दें IPL 2022 में अभी तक कई टीमों के ओपनिंग खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है उन सलामी बल्लेबाज के बारे में जो अच्छी पारी नहीं खेल पा रहे है। आइये एक नजर डालते है इस पर…
1. अनुज रावत और फाफ डु प्लेसिस (RCB Team)
इस लिस्ट में सबसे पहले है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सलामी जोड़ी अनुज रावत और फाफ डु प्लेसिस का नाम, जिन्होंने इस सीजन (IPL 2022) टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सही से नहीं संभाली। बता दें इन दोनों खिलाड़ियों ने एक मैच के अलाव किसी मैच में शानदार और दमदार साझेदारी नहीं दिखाई। जहां लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अनुज रावत को टीम की प्लेइंग XI से ही बाहर कर दिया गया। वहीं उनकी जगह तीसरे नंबर के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जहां पिछले मुकाबले में कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आए। वहीं इस साल में अगर आरसीबी टीम के सलामी बल्लेबाज ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो इनकी जगह प्लेऑफ में मुश्किल हो जाएंगी।