Csk

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है। आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपने पुराने लय में नजर नहीं आ रही है। जहां अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में CSK को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं रविवार को खेले गए 55वें मुकाबले में चेन्नई टीम को दिल्ली कैपिटल्स से शानदार जीत हासिल हुई। जिसके चलते एक बार फिर से टीम की प्लेऑफ में जानें की उम्मीदें तेज हो गई है। भले ही सीएसके टीम को 7 मैचों में हार मिली हो, लेकिन अब भी प्लेऑफ के दरवाजे टीम के लिए खुले है। आइये बताते है कैसे CSK टीम प्लेऑफ तक का सफर तय कर सकती है?

CSK के लिए अब भी खुले है प्लेऑफ के दरवाजे?

Csk

दरअसल आईपीएल 2022 में CSK टीम का प्रदर्शन न तो कभी टीम भूल सकती है, और न ही उनके फैंस, जहां चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी सीएसके टीम ने इस सीजन की शुरुआत में लगातार चार हार के बाद टीम को अपनी पहली जीत नसीब हुई। अब तक के खेले गए 11 मुकाबलों में से CSK को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। जहां बीते दिन यानी 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई टीम को 91 रनों से जीत हासिल हुई, इसके बाद टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी जिंदा है। लेकिन आने वाले 3 मुकाबलों में से एक मुकाबला भी अगर चेन्नई टीम हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।

बता दें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद सीएसके टीम का नेट रन रेट (+0.028) है, ऐसे में टीम अगर आने वाले तीनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके पास सात जीत के साथ 14 अंक हो जाएंगे।

प्लेऑफ में जाने के लिए KKR और CSK में जबरदस्त जंग

Csk

 

बता दें प्लेऑफ की रेस में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें के बीच आपस में जंग जारी है। जहां इस समय अंक तालिका पर केकेआर टीम 9वें स्थान पर विराजमान है, तो वहीं CSK टीम आठवे नंबर पर है। वैसे तो केकेआर टीम के प्लेऑफ में चाने के चांस चेन्नई से भी कम है, जिसकी वजह से टीम का नेट रन रेट जो कि है (-0.034) और उसका खराब प्रदर्शन। वहीं दूसरी ओर चेन्नई टीम अभी पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ 8 अंक लेकर 8वें नंबर पर पहुंची है। ऐसे में आने वाले तीनों मुकाबलों में दोनों टीम के बीच जबरदस्त वॉर देखने को मिल सकता है।

ऐसा रहा सीजन 15 में CSK का प्रदर्शन

Csk

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही जहां एमएस धोनी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को ये कमान सौंपी गई। लेकिन सीजन में CSK के खराब प्रदर्शन को देखते हुए जडेजा ने कप्तान पद से छोड़ने का फैसला किया। टीम ने अभी तक 11 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत का परचम लहराया है। वहीं एक बार फिर से माही को कप्तान बनाया गया और टीम के प्रदर्शन में तोड़ा सुधार नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस को ये उम्मीद है कि माही आने वाले मुकाबलों में कुछ चमत्कार कर सकते हैं।

"