Suresh Raina

आईपीएल का 15वां सीजन तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां हर दिन ये लीग और भी ज्यादा दिलचस्प नजर आ रही है। वहीं इस सीजन के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। जहां महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत चमकती नजर आई। बता दें सीएसके ने धोनी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से मात दी। वहीं इस शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। आइये जानते है Suresh Raina ने क्या कहा?

Suresh Raina ने माही नहीं बल्कि इन प्लेयर्स की तारीफ की

Suresh Raina

दरअसल बीते दिन यानी 1 मई को खेले गए डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 13 रनों से जीत हासिल हुई। वहीं CSK की जीत के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर Suresh Raina ने भी अपना रिएक्शन ट्विटर के जरिए शेयर किया। दरअसल रैना ने ट्वीट कर जीत का क्रेडिट कुछ खिलाड़ियों को दिया है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये दिखी की एक बार फिर से रैना ने धोनी के बारे में कुछ नहीं बोला।

बता दें रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत. ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया. इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई!’

Suresh Raina को इस बार नहीं किया था रिटेन

Suresh Raina

बता दें कि CSK की टीम में अपना शानदार जलवा दिखाने वाले और आईपीएल में मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने रिटेन तक नहीं किया था, लेकिन क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि सीएसके रैना को ऑक्शन में खरीद ही लेगी। बता दें सुरेश रैना ने इस साल की मेगा नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन टीम ने इन्हें खरीदने की कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं ऐसा पहली बार हुआ जब रैना नीलामी में अनसोल्ड रहे हो।

"