2008 में जिन्होंने Rr को बनाया था चैंपियन, अब Ipl 2022 Finale में टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे स्टेडियम
2008 में जिन्होंने RR को बनाया था चैंपियन, अब IPL 2022 Finale में टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे स्टेडियम

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 29 मई को खेला जाएगा। इस मैच में जहां राजस्थान टीम 15 साल बाद ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, तो वहीं गुजरात टीम अपने पहले डेब्यू में खिताब जीतने के इरादे से जंग लड़ेगी। वहीं ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, जहां क्लोजिंग सरेमनी का आयोजन धूम-धाम से किया जाएगा। तो वहीं इस मैच में राजस्थान टीम (RR) को सपोर्ट करने के लिए साल 2008 के चैंपियन खिलाड़ी दिखाई देंगे।

फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी RR को करेंगे सपोर्ट

 फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट
फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट

दरअसल आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी। और आईपीएल के पहले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। ये कारनामा राजस्थान टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में किया था। लेकिन इस सीजन के बाद राजस्थान टीम ये ट्रॉफी जीतने के लिए काफी तरस गई थी। लेकिन आईपीएल 2022 में एक बार फिर टीम 15 सालों के बाद फाइनल तक पहुंची है। तो इस खास मौके पर साल 2008 के चैंपियन खिलाड़ी आज राजस्थान टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे।

फ्रेंचाईजी ने इन खिलाड़ियों को भेजा मैच देखने का न्यौता

 फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट
फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट

बता दें RR फ्रेंचाईजी ने जिन भारतीय प्‍लेयर्स को इनवाइट किया है, उनमें मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, स्‍वप्निल असनोडर, दिनेश सालुंखे, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी विजेता टीम का हिस्‍सा थे। हालांकि 2008 की RR टीम का हिस्‍सा रहे विदेशी प्‍लेयर्स के आने की संभावना कम है। वहीं शेन वाटसन, दिमित्री मैस्‍करहेंस, कामरान अकमल, डैरेन लेहमैन और सोहैल तनवीर फाइनल देखने नहीं आ पाएंगे। लेकिन साल 2008 में RR टीम के लीडर, शेन वॉर्न की कमी जरूरत खलने वाली है।

इस मुकाबले में RR टीम को खलेगी शेन वॉर्न की कमी

 फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट
फाइनल मुकाबले में 2008 के चैंपियन खिलाड़ी Rr को करेंगे सपोर्ट

बता दें राजस्थान रॉयल्स (RR) के टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने कहा कि, ‘हम सब एक परिवार की तरह हैं और हम इस सिद्धांत में यकीन रखते हैं कि एक बार जो रॉयल्स में शामिल हुआ वह हमेशा रॉयल्स का रहेगा. हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमारे जश्न और सफलता में शरीक हो। इसके साथ ही भंडर ने वॉर्न को लेकर कहा, ‘हमने उनके लिए एक मेमोरियल आयोजित किया है. उन्‍हें मिस करेंगे.’

"