Gtvslsg

आईपीएल 2022 का चौथा मैच इस सीजन की दोनों नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GTvsLSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात टाइट्ंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं बल्लेबाजी करने आई लखनऊ टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। जहां लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल मोहम्मद शमी की पहली बॉल पर ही आउट हो गए। हालांकि उन्होंने पॉवरफुल कमबैक किया, लेकिन इसके जवाब में गुजरात टाइट्ंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। आइये जानते हैं इस मैच की पूरी रिपोर्ट।

हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइट्ंस ने जीता टॉस

Hardik Pandya

दरअसल आईपीएल के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइट्ंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (GTvsLSG) अपने पहले मैच के साथ डेब्यू करने उतरी। जहां गुजरात टाइट्ंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतते हुए लखनऊ टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। इस मैच में टॉस जीतने के साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली कप्तानी में मैच भी अपने नाम कर लिया।

मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे केएल राहुल

Kl Rahul

बता दें लखनऊ टीम ने निराशाजनक आगाज किया जहां बतौर ओपनर उतरे कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों लपकवाया। राहुल ने रिव्यू लिया पर कोई फायदा नहीं हुआ। राहुल के जाने के बाद ऐविन लुइस बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी के साथ की कमाल की गेंदबाजी

Ipl 2022, Gtvslsg, Match Report: केएल राहुल ने पंजाब और भारत के बाद अब लखनऊ की भी डूबा दी लुटिया, गुजरात ने जीता अपना पहला मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए दीपक हुड्डा, जिन्होंने अपना अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत अपने पूरे पचास रन पूरे किया। बता दें ये हुड्डा का आईपीएल का चौथा अर्धशतकीय पारी थी। वहीं इस मैच में दीपक हुड्डा नाबाद 55 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर आउट हुए। वहीं दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी हाथ अजमाया। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर  मैथ्यू वेड को 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन भेजा। वेड ने 29 गेंदों में 30 रन बनाए, उन्होंने इस दौरान 4 चौके मारे। वहीं इस मैच में लखनऊ टीम के रियल हीरो रहे दीपक हुड्डा।

डेब्यू पर आयुष बदोनी ने खेली कमाल की पारी

Ayush Badoni

22  वर्षीय दिल्ली के स्टार खिलाड़ी आयुष बदोनी ने इस मैच से लखनऊ सुपर जायट्ंस की टीम के साथ अपने डेब्यू की शुरुआत की। जहां उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी खेलकर करिशमा कर दिया। वहीं लोगों को इस युवा स्टार को पहचाने का एक मौका भी मिल गया। इस मैच में आयुष बदोनी ने 41 बॉलों में तीन छक्के और चार चौके की मदद से 54 रन बनाए। लेकिन आखिर वरुण एरोन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हार्दिक पांड्या को खुद के भाई ने किया आउट

 

Ipl 2022, Gtvslsg, Match Report: केएल राहुल ने पंजाब और भारत के बाद अब लखनऊ की भी डूबा दी लुटिया, गुजरात ने जीता अपना पहला मैच

बता दें इस मैच में गुजरात के तीसरा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के तौर पर गिरा, हार्दिक ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि हार्दिक को भाई क्रुणाल पांड्या ने ही पवेलियन भेजा। उन्होंने छक्का लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर मनीष पांडे को कैच थमाया।

अभिनव, तेवतिया और मिलर का तूफान

Ipl 2022, Gtvslsg, Match Report: केएल राहुल ने पंजाब और भारत के बाद अब लखनऊ की भी डूबा दी लुटिया, गुजरात ने जीता अपना पहला मैच

लखनऊ के खिलाफ राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की आंधी देखने को मिली है। वहीं डेविड मिलर 21 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर आउट हुए , जबकि राहुल तेवतिया 24 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, इसमें उनका बखूबी साथ निभाया अभिनव मनोहर ने जिन्होंने 7 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।

"