Andre Russell

आईपीएल 2022 का जलवा अपने चरम पर है। जहां इस सीजन का 37 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 168 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम 132 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इस मैच में लखनऊ टीम को 36 रनों से जीत मिली आइये जानते है मैच (MI vs LSG) की पूरी रिपोर्ट।

नहीं चला क्विंटन डिकॉक का बल्ला

Quinton De Kock

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इस मैच में वो नौ गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। हालांकि, एक गेंद पहले ही डिकॉक को जीवनदान मिला था। लेकिन अगली गेंद पर वो जस्सी का शिकार बन बैठे।

केएल राहुल ने जड़ा दमदार शतक

Kl Rahul

इस मैच की शुरुआत में केएल राहुल ने बेहद ही धीमी शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया और मुंबई के गेंदबाजों के होश उड़ाए। वहीं केएल राहुल ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 62 गेंदों में 4 छक्के और 12 चौके की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।

ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए मनीष पांडे

Mi Vs Lsg बता दें कीरोन पोलार्ड लखनऊ की दूसरे विकेट की बड़ी साझेदारी को तोड़ में कामयाब रहे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर मनीष को मेरेडिथ के हाथों कैच कराया। वहीं इस मैच में मनीष ने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 22 रन ही बनाए।

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे स्टोइनिस

Mi Vs Lsg

बता दें मार्कस स्टोइनिस एक बार फिर से फेल नजर आए। वे खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। उन्हें डेनिएल सैम्स ने अपने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।

महज 1 रन बनाकर आउट हुए क्रुणाल

बता दें लखनऊ ने तीन गेंद के अंदर अपने दो बड़े विकेट गंवाए। वहीं क्रुणाल पांड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर शौकीन को कैच दे बैठे।

एक बार फिर फ्लॉप हुए ईशान किशन

Mi Vs Lsg

दरअसल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर से फ्लॉप नजर आए। इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों में महज आठ रन बनाए और रवि बिश्नोई की गेंद पर होल्डर को कैच देकर पवेलियन लौट आए। उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस काफी निराश नजर आ रहे है।

ब्रेविस तीन रन बनाकर आउट

Ipl 2022, Mi Vs Lsg, Match Report: मुंबई टीम की नवाबों ने उड़ाई धज्जियां, लखनऊ को 36 रनों से मिली जीत

मोहसिन खान ने अपने दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस का बड़ा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेविस को चमीरा के हाथों कैच कराया। ब्रेविस पांच गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए।

अर्धशतक पारी नहीं खेल पाए रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 31 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया।

क्रुणाल पांड्या ने हासिल की तीन सफलता

Mi Vs Lsg

इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए। चार ओवर में उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। पांड्या ने सैम्स, पोलार्ड और रोहित शर्मा को चलता किया। उनके आलावा मोसिन खान, जेसन होल्डर बिश्नोई और बडोनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

"