Ipl 2022: &Quot;अगर मै आईपीएल खेलता तो मुझे विराट और धोनी से ज्यादा पैसे मिलते, साथ ही कप्तानी भी मिलती&Quot;

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का रोमांचक दौर शुरु हो चुका है। इस लीग को आज क्रिकेट जगत की सबसे महंगी टी20 लीग माना जाता है। जिसे देखने के लिए फैंस बेताब रहते है। वहीं हर आईपीएल की मेगा नीलामी होती है, जिसमें सभी फ्रेंचाईजी खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जबरदस्त बोली लगाती हुई नजर आती है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कोच Ravi Shastri ने एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है Ravi Shastri ने क्या कहा?

Ravi Shastri ने मेगा नीलामी को लेकर दिया ये बयान

Ravi Shastri

दरअसल हाल ही में भारत के पूर्व मुख्य कोच Ravi Shastri ने एक बड़ा बयान दिया है। बता दें उन्होंने दावा किया है कि अगर वह एक खिलाड़ी के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी का हिस्सा होते तो उन्हें एक मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिलता।

दरअसल खासतौर पर हमेशा हर साल डायमेंशनल खिलाड़ियों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मांग ज्यादा की जाती है । ऐसे में रवि शास्त्री को लगता है कि वे निश्चित रूप से इस वजह से बड़ी रकम लेकर आईपीएल में एंट्री करते।

Ravi Shastri

हाल ही में जब उनसे नीलामी में एक खिलाड़ी के रूप में मिलने वाले पैसे के बारे में पूछा गया तो शास्त्री ने दावा किया कि वह आराम से 15 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में होते और एक फ्रेंचाइजी के कप्तान भी होते। शास्त्री ने कहा, “आराम से 15 करोड़ ब्रैकेट में। आराम से! और टीम का कप्तान भी। इसमें कोई सवाल ही नहीं। यह ज्यादा दिमाग की जरूरत नहीं है।”

ऐसा रहा है Ravi Shastri का सफर

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की बात करें तो बता दें वे एक आक्रामक बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे। मुंबई के रहने वाले शास्त्री ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने बड़ौदा के तिलक राज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में बॉम्बे के लिए खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के मारे थे। वहीं शास्त्री ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिसमें दोनों प्रारूपों में क्रमशः 3830 और 3108 रन उन्होंने बनाए। इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 280 विकेट भी दर्ज हैं।

"