Rcbvscsk

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 22वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCBvsCSK) के बीच 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला दोनों मैचों के बीच काफी अहम होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसके को इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश होगी, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें इस मैच में जीत को कायम रखने में लगी रहेंगी। ऐसे में दोनों टीमों (RCBvsCSK) की ओपनिंग जोड़ी किस तरह की रहती है, आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है।

ये खिलाड़ी करेंगे RCB की पारी का आगाज

1. अनुज रावत और फाफ डु प्लेसिस

Rcbvscsk

 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत टीम की तरफ से पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज में पारी की शुरूआत कर मैच अपने नाम कर लिया था।

भले ही टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने पिछले मैच में धमाल मचा दिया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल 66 रन अपने टीम के स्कोरबोर्ड पर जमा किए थे। उनकी इस पारी का हर कोई मुरीद हो गया था। इसलिए अनुज और फाफ दोनों ही चेन्नई के खिलाफ आरसीबी के लिए पारी का शुरुआत कर सकते हैं।

ये सलामी जोड़ी करेंगी CSK की पारी का आगाज

2. ऋतुराज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा

Rcbvscsk

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कल होने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और भारतीय टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को फिर से पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है। बता दें पिछले तीन मुकाबलों में ऋतुराज और रॉबिन ने ही ओपनिंग की है। हालांकि वे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा सकें। लेकिन कप्तान जडेजा इन दोनों पर एक बार फिर भरोसा जताया सकते हैं और इन्हे ओपनिंग के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है। वहीं इस मैच में इन दोनों सलामी जोड़ी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स जीत के इरादे से उतरेंगी।

"