Ipl 2022 से पहले ही इस टीम की जीत को लेकर Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, कहा- अगर ये टीम जीतती है तो ...

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से शुरु हो रहा है। जहां सभी टीम अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए बिलकुल तैयार है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Sunil Gavaskar एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। अक्सर गावस्कर को ऐसी बातें बोल जाते हुए हैं, जिसके चलते फैंस इनकी फिर जमकर आलोचना करते हैं। ऐसे में अब आईपीएल 2022 से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई इंडियंस को लेकर एक बड़ी बात कह दी।

Sunil Gavaskar ने इस टीम को लेकर की भविष्यवाणी

Sunil Gavaskar

दरअसल हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही एक टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस साल के सीजन की विजेता टीम को लेकर अपनी राय दी है। बता दें इस बार मुंबई इंडियंस का स्क्वाड पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी ज़्यादा कमज़ोर है।

Sunil Gavaskar

इस बार आईपीएल में मुंबई के पास हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या. क्विंटन डी कॉक, ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर खिलाड़ी नहीं होंगे। टीम को अपने इन खिलाड़ियों की कमी के साथ ही मैच में शानदार प्रदर्शन करना है। लिहाजा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि मुंबई इस बार भी आईपीएल का खिताब जीत सकती है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ Sunil Gavaskar ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

“मुंबई को पता है कि टूर्नामेंट जीतने के लिए क्या करना पड़ता है. इससे उन्हें ऐसे बहुत से खेलों को बदलने में मदद मिलती है जो लगता है कि उनकी पकड़ से दूर हो गए हैं. हां, वे आईपीएल में धीमी शुरुआत करते हैं, लेकिन इस बार टीमों की संख्या के कारण उनके पास इसे पूरा करने का समय होगा.”

रोहित और बुमराह को मिला गावस्कार का सहारा

Sunil Gavaskar

बता दें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की सरहाना करते हुए कहा है कि अगर मुंबई इस साल भी आईपीएल का टाइटल जीत जाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। सुनील गावस्कर ने कहा कि,

“अगर आपके पास रोहित शर्मा जैसा बैटिंग लीडर और जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलिंग लीडर है, तो अगर वे फिर से खिताब जीत जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.”

"