क्रिकेट जगत की सबसे जयादा देखी जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब से 10 दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस बार का आईपीएल जहां काफी रोमांच से भरा होगा, तो वहीं फैंस को मिस्टर आईपीएल Suresh Raina की कमी दिखाई देंगी। लेकिन इन सबके बीच अब Suresh Raina के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है, दरअसल रैना की आईपीएल में एक बार फिर से वापसी हो रही है। आइये इस आर्टिकल में जानते है कि रैना किस अंदाज में दिखाई देंगे।
बतौर खिलाड़ी नहीं, इस अंदाज में दिखेंगे Suresh Raina

दरअसल इस बार के आईपीएल सीजन की नीलामी में मिस्टर आईपीएल Suresh Raina को किसी भी फ्रेंचाईजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था, जिसके बाद सुरेश रैना समेत उनके फैंस को काफी निराशा मिली थी। लेकिन अब इसी बीच उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है, बता दें इस साल के सीजन में सुरेश रैना की वापसी हो गई है।भले ही बतौर खिलाड़ी न सही लेकिन एक अलग भूमिका में सुरेश रैना नजर आने वाले हैं।

बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन में मैदान में बतौर खिलाड़ी तो नहीं लेकिन अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। रैना को इस बार बतौर कमेंटेटर देखा जाएगा। जिन्हें हिंदी कमेन्ट्री पैनल में चुन लिया गया है।
हिंदी कमेन्ट्री में रवि शास्त्री के साथ नजर आएंगे रैना

IPL में इससे पहले भी बाहर हुए थे Suresh Raina

बता दें आईपीएल इतिहास में Suresh Raina कोई पहली बार लीग से बाहर नहीं हो रहे है, इससे पहले भी उन्हें लीग से बाहर देखा गया है। उनका ये दूसरा मौका है जब वे किसी सीजन में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बता दें रैना साल 2020 के आईपीएल में भी नहीं खेले थे। 2020 में उन्होंने अपना नाम खुद टूर्नामेंट से वापस लिया था। लेकिन साल 2021 में रैना ने वापसी की थी और फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते दिखे थे। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना को रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बाद रैना ने अब कमेंट्री में हाथ आजमाते दिखाई देंगे।
Suresh Raina को IPL करियर

अगर बात करें Suresh Raina के आईपीएल करियर की तो बता दें एक समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रैना ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले हैं। वहीं उन्होनें अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। रैना के नाम 500 से ज्यादा चौके और 200 से ज्यादा छक्के भी दर्ज हैं।
