IPL 2023 : आईपीएल सीजन 16 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देने में लगी हुई है जिसमें से एक टीम लखनऊ सुपर जिएंट्स की भी है जिन्होंने पिछले साल कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । लखनऊ सुपर जिएंट्स अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई थी लेकिन एलिमिनेटर में उन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथो हार का सामना करना पड़ा । केएल राहुल के अगुवाई में फिर एक बार लखनऊ सुपर जिएंट्स अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी ।
पहले दो मैचों में नही खेलेंगे क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने पिछले साल आईपीएल में केएल राहुल के साथ मिलकर कई बार लखनऊ सुपर जिएंट्स को ठोस शुरूवात दिलाई थी लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाड़ी 2 मैचों की वनडे सीरीज होने के कारण साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) के पहले 2-3 मैचों में अपने टीम के तरफ से खेलते हुए नही नजर आएंगे जिसमे क्विंटन डि कॉक भी शामिल है । पहले दो मैचों में क्विंटन डि कॉक के बदले इन दो खिलाड़ी को मौका मिल सकता है …
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक बार फिर धोनी ने जीता दिल, अपने संन्यास से पहले स्टेडियम की सीटों को खुद पेंट कर फैंस को किया इमोशनल
ये खिलाड़ी करेगा केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जिएंट्स क्विंटन डि कॉक के अनुपस्थिति में दो खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिसमें से एक वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायल मायर्स है जो पिछले कुछ समय से काफी बेहतरीन फॉर्म से चल रहे है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । इसके अलावा लखनऊ की टीम दीपक हुड्डा को भी बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दे सकती है पिछले साल दीपक हुड्डा लखनऊ के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे ।
IPL 2023 से पहले लखनऊ को लगा है बड़ा झटका

आईपीएल 2023 के शुरूवात से पहले अब ज्यादा दिन नहीं बचे है 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा । लेकिन आईपीएल के शुरूवात से पहले लखनऊ सुपर जिएंट्स के टीम को एक बड़ा झटका लगा है । पिछले साल अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान इस सीजन के आधे मैचों में नजर नहीं आ सकते है । उनका पिछला साल ही सर्जरी हुआ था लेकिन अब तक वो मैच फिट नहीं हो पाए है ।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह यह खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, खुद CSK ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी