आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी (IPL 2022 Auction) शुरू हो चुकी है। बेंगलुरू में दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों और कुछ युवा और नए खिलाड़ियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की 10 फ्रेंचाइजियां अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं। जहां नीलामी के पहले दिन ही टीमें जबरदस्त पैसों की बरसात करती नजर आ रही हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी को लेकर कई फ्रैंचाइज़ी के बीच बिडिंग वार भी देखने को मिला है। वह और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) है, जिन्हें अंत में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में खरीद लिया है ।
Pat Cummins ने KKR टीम में की वापसी
बता दें कोलकाता नाईराइजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपनी टीम में वापस लाने में कामयाब साबित हुए। नीलामी के पहले दिन नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच लगाई जा रही बोली में केकेआर ने 7.25 करोड़ की मोटी रकम रखकर पैट क अपनी टीम में वापस खरीद लिया। लेकिन उन्हें इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा घाटा हुआ है। दरअसल इससे पहले उन्हें साल 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ में खरीदा था। लेकिन इस साल के सीजन के ऑक्शन में पैट कमिंस को आधे रेट में खरीदकर केकेआर ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है।
नीलामी के पहले दिन जब ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम आया तो सभी फ्रेंचाईजी आपस में भिड़ने लगी। जिसमें अंत में केकआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। पैट कमिंस ने पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से अलग पैट कमिंस ने अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया था। जबकि कमिंस ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा, जो सबसे ऊंची ब्रैकेट है। नीलामी के पहले दिन IPL की ओर से कमिंस को 10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था।
दिल्ली और कोलकाता के लिए खेल चुके कमिंस
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान बनने वाले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे। कमिंस पिछले कुछ सीजनों में ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. वह सबसे पहले 2014 में आईपीएल में आए थे। उस वक्त भी केकेआर ने ही उन्हें खरीदा था। केकेआर के साथ वह दो सीजन तक रहे थे. इसके बाद 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने, लेकिन एक सीजन के बाद ही वह लीग से अलग हो गए. फिर 2020 में उनकी वापसी हुई, जहां वह नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे।
ऐसा रहा है Pat Cummins का प्रदर्शन
कमिंस ने अभी तक आईपीएल के सिर्फ 5 सीजनों में ही हिस्सा लिया है, जिसमें 4 सीजन कोलकाता के साथ गुजारे हैं. हालांकि, उनका आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है। उन्होंने अभी तक लीग में कुल 37 मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में सिर्फ 38 विकेट ही आए. उनका सबसे अच्छा सीजन 2017 में दिल्ली के साथ गुजरा था। तब उन्होंने 12 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। वहीं पिछले सीजन में केकेआर के लिए कमिंस ने 7 मैचों में 9 विकेट झटके. हालांकि, बल्ले से भी कमिंस उपयोगी पारी खेलने में काबिलियत रखते हैं. उनके नाम लीग में दो अर्धशतक हैं।