Rinku Singh

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का धमाल जारी है। जहां आज इस सीजन का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्ज (GT vs KKR) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वहीं बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या आमने-सामने हैं। इस मैच में केकेआर टीम ने Rinku Singh के साथ दो और खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल किया है। बता दें रिंकू के अलावा सैम बिलिंग्स और टिम साउथी की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

वहीं Rinku Singh की टीम में वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लग गई है। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है फैंस किस प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे है।

Rinku Singh को देख फैंस हुए खुश

Rinku Singh

दरअसल आईपीएल के 35वें मुकाबले में केकेआर की टीम का सामना गुजरात की टाइटन के साथ हो रहा है। जहां इस समय अंक तालिका पर टॉप पर गुजरात टीम है, तो वहीं केकेआर टीम इस समय 7वें पायदान पर है। ऐसे में ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच में जीत के इरादे से उतरें केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए है। जिसमें इस समय रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी सुर्खियां बटोर रहे है। वहीं फैंस भी इनके टीम में शामिल होने से काफी खुश नजर आ रहे है। आइये एक नजर डालते है फैंस की प्रतिक्रियाओं पर-