Shikhar Shawan

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। जहां पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए धवन मैदान पर रनों की बौछार कर महफिल लूट रहे है, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी अपने मस्तीभरे अंदाज से सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Shikhar Dhawan अपनी टीम की मालकिन Pretty Zinta के साथ जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे है, इसके साथ उनका मस्ती भरा अंदाज देख फैंस काफी खुश हो गए है। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको दिखाते है धवन- प्रीति की लेटेस्ट वीडियो।

गब्बर संग वर्कआउट करती दिखी Pretty Zinta

बता दें सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की मुवी हीरोपंती-1 का एक डायलॉग इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहा है। जहां इस डाइलॉग पर छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी रील बनाने में लगे है। तो वहीं अब इसका खुमार क्रिकेटर्स के भी सिर चढ़ गया है। दरअसल आईपीएल 2022 में पंजाब टीम की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी शिखर धवन आए दिन अपने हंसमुख अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते है।

वहीं हाल ही में Shikhar Dhawan ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर एक्ट्रेस के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वहीं अपने एक पोस्ट को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा, “प्रीति जिंटा के साथ एक शानदार जिम सेशन। जिसके बाद सोशल मीडिया पर धवन और जिंटा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

जबरदस्त फॉर्म में हैं Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

बता दें पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) IPL के इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। जहां अभी तक 11 मैचों में 42.33 की बल्लेबाजी औसत से 381 रन बना चुके हैं। वहीं इसके साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं इस सीजन में वह तीन फिफ्टी जड़ चुके हैं।