Ire Vs Ind: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान
IRE vs IND: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम को 226 रनों का टारगेट दिया है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम की शुरुआत काफी कमाल की रही, लेकिन टीम 4 रनों से ये सीरीज हार गई।

इस दौरान आयरलैंड टीम की पारी के आठवे ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे Ravi Bishnoi के ओवर में एंड्रयू बलबर्नी को जीवनदान मिला। आइये बताते है IRE vs IND के दूसरे टी20 मैच के इस वाक्या के बारे में…

IRE vs IND: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान

Ire Vs Ind: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान
Ire Vs Ind: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान

दरअसल आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने 225 रन बनाकर आयरलैंड टीम को 226 रनों का टारगेट दिया। वहीं आयरलैंड की पारी के दौरान आठवें ओवर में मैदान पर भारी ड्रामा देखने को मिला। बता दें रवि बिश्नोई इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद गुगली फेंकी और एंड्रयू बलबर्नी ने आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन ऐसा वे मिस कर गए और विकेटकीपर ईशान किशन ने फटाफट स्टंप आउट किया।

इसके बाद बलबर्नी वापस पवेलियन लौटने ही लगे थे कि अचानक अंपायर ने उन्हें रोका और नो बॉल करार दिया। बता दें बिश्नोई ओवर स्टेप कर गए थे। इस तरह बलबर्नी को जीवनदान मिला। लेकिन बिश्रोई ने उसका बदला 11वें ओवर में ले लिया।

बलबर्नी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का लगाया छठा अर्धशतक

Ire Vs Ind: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान
Ire Vs Ind: बिश्रोई की गुगली के आगे आयरिश कप्तान को मिला जीवनदान

बता दें दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान बलबर्नी 37 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में बलबर्नी ने तीन चौके और सात छक्के लगाए। इसके साथ ही बलबर्नी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना छठ्ठा अर्धशतक जड़ा।

"