Jonty Rhodes ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान समय का सबसे शानदार फिल्डर, देखिए कौन हैं ये
विश्व क्रिकेट में बात जब सबसे शानदार क्षेत्ररक्षकों की आती है तब उसमे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते हैं। इस खिलाड़ी ने अपने दौर में बहुत ही शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया था जिसकी वजह से ही लोगों को यह बात समझ में आ गई थी कि क्रिकेट सिर्फ गेंदबाजों और बल्लेबाजों का खेल ही नहीं है बल्कि क्षेत्ररक्षकों की भी इसमें अहम भूमिका होती है। हाल ही में आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले जोंटी रोड्स ने विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम लिया है और आइए आपको बताते हैं कौन है वह दिग्गज क्षेत्ररक्षक जिसकी जोंटी रोड्स खुद तारीफ करते नजर आए हैं।
जोंटी रोड्स ने जमकर की है इस क्षेत्ररक्षक की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कोचिंग पद को संभालने के लिए भारत आ चुके हैं और भारत आते ही उन्होंने एक ऐसे भारतीय फील्डर की जमकर तारीफ कर दी है जिसने पिछले कुछ समय में ना सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार तरीके से की है बल्कि अपने फील्डिंग से भी भारतीय टीम को कई मुकाबले जीता कर दिया है। जोंटी रोड्स ने जिस खिलाड़ी का नाम सर्वश्रेष्ठ फिल्डर के रूप में लिया है वह कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है और आइए आपको बताते हैं कैसे वह जमकर उनकी तारीफ करते नजर आए हैं।
रविंद्र जडेजा की फील्डिंग के कायल है जोंटी रोड्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विश्व के सबसे दिग्गज फील्डर में से एक माने जाने वाले जोंटी रोड्स ने हाल ही में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। जोंटी रोड्स ने बताया है कि रविंद्र जडेजा एक असाधारण प्रतिभा के खिलाड़ी है जो क्षेत्ररक्षण के मामले में ऐसे हैं जो बहुत कंजूसी करते हैं और विपक्षी टीमों को एक भी ज्यादा रन लेने का मौका नहीं देते हैं। जोंटी रोड्स ने यह भी कहा कि जडेजा ने फील्डिंग का स्तर भारतीय टीम में काफी ऊंचा कर दिया है और इसी वजह से वह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्षेत्ररक्षको में से एक है।