Kane Williamson : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का आज पहला मैच पिछली बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है । ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । आईपीएल सीजन 16 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान केन विलियमसन ने एक ऐसा 6 का बचाव किया जो लगभग असंभव लग रहा था लेकिन वो इसी दौरान चोटिल भी हो गए ।
हार्दिक पांड्या ने लिया पहली गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल सीजन 16 के पहले दिन में आज गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । उनके इस फैसले को मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ही ओवर में सही साबित करके दिखाया और डेवोन कन्वे को अपना शिकार बना लिया । इस विकेट के बाद मोईन अली और बेन स्टोक्स को राशिद खान ने अपने शिकार बनाया लेकिन ऋतुराज गायकवाड दूसरे तरफ से क्रीज पर डटे रहे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेल दी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी को जलेबी-फाफड़ा खाता देख बेन स्टोक्स के मुंह में आया पानी, तो खाने पर टूट पड़े विदेशी खिलाड़ी
Kane Williamson ने दिखाया शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन
What a fielding by #KaneWilliamson#IPLonJioCinema#GTvsCSK pic.twitter.com/ashuQw42fD
— Swanand Gharpure 🇮🇳 (@swanandgharpure) March 31, 2023
शुरुवाती ओवरों में 3 विकेट गवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड और अंबाती रायुडू ने अच्छी साझेदारी किया । चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के 13वे ओवर के दौरान गुजरात टाइटंस के जोशुआ लिटिल गेंदबाजी करने आए । उनके ओवर के तीसरे गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने लेग साइड में एक हवा में शॉट खेला जो बाउंड्री के बाहर जा रही थी लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लंबा छलांग मरते हुए अपने टीम के लिए 2 रन बचाया और गेंद को छक्का जाने से बचा लिया । केन विलियमसन के इस बेहतरीन फील्डिंग के प्रदर्शन का सभी लोग तारीफ़ करने लगे ।
Kane Williamson हुए चोट का शिकार

जोशुआ लिटिल के तीसरे गेंद पर केन विलियमसन ने गेंद को तो बाउंड्री से बाहर जाने से बचा लिया लेकिन वो खुद अपने आप को चोटिल होने से नही बचा पाए । केन विलियमसन जब उस गेंद को बचाकर नीचे गिरे तब उनका पैर सीधा मैदान से जाकर काफी जोर से लगा जिसके बाद वो बाउंड्री के बाहर ही अपने एक पैर को पकड़कर बैठ गए । इसके कुछ ओवर बाद केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टॉफ मैदान के बाहर लेकर गए जिसको देखकर लगता है केन विलियमसन इस मैच में और वापस नही आ सकते है।
ब्रेकिंग न्यूज़: ICC ने अचानक लिया बड़ा फैसला, भारत के पड़ोसी देश को वनडे विश्व कप 2023 से किया बाहर