Ipl Mega Auction : हर हाल में कोलकाता अपने इन 3 खिलाड़ियों को वापस टीम में करना चाहेगी शामिल, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

IPL Mega Auction : आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेंशन कि प्रकिया पूरी कर ली है. सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तय नियम के मुताबिक अपने पर्स से 42 करोड़ खर्च करते हुए टीम के 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन शामिल हैं. इस आर्टकिल के माध्यम से आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें कोलकाता मेगा ऑक्शन के दौरान एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

 

शुभमन गिल

Ipl Mega Auction : हर हाल में कोलकाता अपने इन 3 खिलाड़ियों को वापस टीम में करना चाहेगी शामिल, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार
इस लिस्ट में पहला नंबर टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का आता है. गिल कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग करते हुए टीम को कई बार अच्छी शुरुआत दिलाई है. बता दें कि कोलकाता ने गिल को 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था. तब से अब तक उन्होंने कोलकाता के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

वहीं, गिल के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो गिल ने 17 मैचों में 118.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 478 रन बनाए थे. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो गिल ने पिछले सीजन 50 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, ओपनिंग करते हुए गिल ने 3 अर्धशतक भी लगाया था. गिल के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकात उन्हें एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

पैट कमिंस

Ipl Mega Auction : हर हाल में कोलकाता अपने इन 3 खिलाड़ियों को वापस टीम में करना चाहेगी शामिल, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम विश्व के तेज गेंदबाजों में लिया जाता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को साल 2020 में 15.50 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि कोलकाता तय नियम के तहत इस गेंदबाज को रिटेन नहीं कर पाई. लेकिन कमिंस के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को अपने टीम में हर हाल में शामिल करना चाहेगी.

यदि कमिंस के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह सिर्फ आईपीएल के पहले हॉफ में ही खेल पाए थे. निजी कारणों का हवाला देते हुए कमिंस ने दुबई में हुए आईपीएल के दूसरे हॉफ में टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि पहले हॉफ में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. जिसमें उन्होंने 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 237 रन खर्च करते हुए 9 विकेट हासिल किया था. पैट कमिंस को अपने टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता किसी भी कीमत तक जा सकती है.

लॉकी फर्ग्यूसन

Ipl Mega Auction : हर हाल में कोलकाता अपने इन 3 खिलाड़ियों को वापस टीम में करना चाहेगी शामिल, इस खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार

इस लिस्ट में तिसरा और अंतिम नंबर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का आता है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य गेंदबाजों में से एक थे. हालांकि इन्हें कोलकाता रिटेन नहीं कर पाई. लेकिन अब तक के इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता मेगा ऑक्शन में बोली लगाकर इस बेहतरीन गेंदबाज को एक बार फिर जरूर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

लॉकी फर्ग्यूसन के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस गेंदबाज ने कोलकाता के लिए पिछले सीजन में कुल 8 मैच खेले थे. जिसमें फर्ग्यूसन ने 7.46 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 224 रन खर्च किए थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने 13 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/18 का रहा था.

"