Lei Vs Ind: Rishabh Pant ने उड़ाई प्रोटोकॉल की धज्जियां, बच्चों संग फोटो खिंचवाना क्या पड़ेगा भारी?
LEI vs IND: Rishabh Pant ने उड़ाई प्रोटोकॉल की धज्जियां, बच्चों संग फोटो खिंचवाना क्या पड़ेगा भारी?

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। बता दें टीम इंडिया को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें टीम इंडिया के खिलाड़ी लापरवाही के चलते टीम को मुश्किल में खड़ा कर सकते है। हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विकेट कीपर बल्लेबाज Rishabh Pant फैंस के साथ सेल्फी ले रहे हैं और भीड़ में जाकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ऐसा करके प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई है।

Rishabh Pant ने प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन

Rishabh Pant ने प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन
Rishabh Pant ने प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन

दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है। बता दें उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि उस वक्त का है, जब भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के साथ अभ्यास मैच खेल रही थी। जहां Rishabh Pant के पास लीसेस्टर के कुछ बच्चें आते है और उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए रिक्वेस्ट करते है। इसके बाद पंत खुद फैंस की भीड़ के बीच जाकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देख ये कहा जा रहा है कि यहां पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। जहां पहले रोहित शर्मा का कोरोना पॉजिटिव होना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है, तो वहीं पंत का ये वीडियो टीम को और मुश्किल में डाल रहा है।

यहां देखें पूरी VIDEO

1 जुलाई से खेला जाएगा IND vs ENG टेस्ट मैच

Lei Vs Ind: Rishabh Pant ने उड़ाई प्रोटोकॉल की धज्जियां, बच्चों संग फोटो खिंचवाना क्या पड़ेगा भारी?
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के चार मैच हो गए थे, इसी बीच कोरोना वायरस का खतरा इतना बढ़ा कि भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर तय किया कि सीरीज का आखिरी मैच एक जुलाई 2022 से खेला जाएगा। ये सीरीज केवल एक ही मैच की नहीं है। टेस्ट मैच के बाद भारत को इंग्लैंड के ही खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ये लापरवाही पूरी टीम को मुसीबत में ला सकती है।

"