Liton Das: भारतवर्ष में अभी हिन्दू धर्म के बड़े पर्वो में से एक नवरात्रि मनाई जा रही है। इस पर्व को सभी भारतीय दुनिया के हर कोने में मनाते है और माता रानी की धूम-धाम से पूजा किया करते है। हालांकि कही पंर इस प्रकार के पर्व को मनाना कठीन होता है। बांग्लादेश जैसे मुस्लिम देशो में हिन्दू पर्व मनाने में काफी कठिनाई होती है लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी लिटन दास (Liton Das) अभी सभी के विरोध भी जाकर इस पर्व को मना रहे है और वो हिन्दू धर्म को भी काफी मानते है।
ये बांग्लादेशी खिलाड़ी मानते है हिन्दू धर्म

बांग्लादेश एक मुस्लिम राष्ट्र है और यहां पर मुस्लिमो की आबादी काफी ज्यादा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) की बात कर रहे है जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते है और वहां रहने के बाद भी वो हिन्दू धर्म का पालन करते है। वो हिंदू धर्मो के पर्व को काफी धूम-धाम से मनाते है और उनकी तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया करते है। वो लगातार सोशल मीडिया पर त्योहार मनाते हुए लोगो को इन पर्व की बधाई देते है।
पत्नी के साथ करी तस्वीरे शेयर

लिटन दास (Liton Das) बांग्लादेश में रहने के बाद भी और आलोचना का सामना करने के बाद भी हिन्दू धर्म को काफी करीब से फॉलो करते है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक तस्वीर डाली थी जिसमे वो अपनी पत्नी के साथ थे। उन दोनों ने साथ मे सरस्वती पूजा मनाया था और दोनो की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल भी हुई थी। लिटन दास ने हालांकि इस पोस्ट को शेयर कर के ये दिखा दिया था कि उनपर इन आलोचना और ट्रोलिंग का कोई आसर नही होता और वो अपने धर्म का पालन इतने ही उत्साह के साथ करते रहेंगे।