Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांचक दौर बरकरार है। जहां आज इस सीजन का सातवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSGvsCSK) के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं बल्लेबाजी करने आई Ravindra Jadeja की CSK टीम की शुरुआत बेहद ही खास रही। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरूआत करके 210/7 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में उतरी केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतते हुए इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है। मैच में मिली हार के बाद Ravindra Jadeja ने क्या कहा आइये बताते है।

मैच में मिली हार के बाद Ravindra Jadeja ने दिया ये बयान

Lsgvscsk: मैच में मिली हार के बाद Ravindra Jadeja ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

दरअसल चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लखनऊ से मिली करारी हार के बाद कहा कि चेन्नई ने शुरुआत अच्छी की थी। ओस की वजह से गेंद हाथ से नहीं लग रही थी और यही कारण है कि कैच छूटे।

Lsgvscsk: मैच में मिली हार के बाद Ravindra Jadeja ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

बता दें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा, ”हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, रोबी और शिवम दुबे शानदार खेल रहे थे लेकिन फील्डिंग में हमें कैच लपकने होंगे। तभी हम मैच जीतेंगे”

Ravindra Jadeja ने बताई हार की वजह

Lsg Vs Csk

उन्होंने हार की वजह ओस को बताते हुए कहा,”हमने कई कैच गंवाए जो हमें महंगा पड़ा। मैदान पर काफ़ी ओस था जिसके कारण गेंद हाथ से नहीं लग रही थी। अगली बार हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा।”

‘टीम ने की शानदार बल्लेबाजी’

Lsgg Vs Csk

वहीं, अपनी टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा,”हमने शीर्ष छह और बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था। हमारे बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हम गेंदबाज़ी के दौरान अपने प्लान के साथ टिक कर नहीं रह पाए।”

"