RCB : इंडियन प्रीमियर लीग आज से शुरू होने वाली है और लोग बेसब्री से इसके इंतजार कर रहे है । आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल सीजन 16 का पहला मैच गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । आईपीएल के शुरूवात से पहले आईपीएल की सभी टीम प्रैक्टिस कर रही है जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी पीछे नहीं रही और उन्होंने अपने ही टीम को दो टीम में बांटकर एक मैच खेला जिसमें माइकल ब्रेसवेल ने शतक जड़ दिया ।
विल जैक्स के जगह पर RCB में शामिल हुए माइकल ब्रेसवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस साल हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को उनके प्रदर्शन को देखते हुए 2.4 करोड़ देकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन हाल ही में इंग्लैंड और बांग्लादेश के सीरीज के दौरान विल जैक्स चोट का शिकार हो गए थे । इस चोट के कारण वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए और आरसीबी ने न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपने टीम का हिस्सा बनाया । माइकल ब्रेसवेल ने अभ्यास मैच में ही अपना जलवा दिखा दिया ।
माइकल ब्रेसवेल ने खेली शतकीय पारी
आरसीबी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है मगर अभी तक एक भी खिताब जीतने में वो नाकाम रही है । कल इंटर टीम में एक मैच खेला गया जिसमें न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने शतकीय पारी खेल दी । उन्होंने इस मैच के दौरान 55 गेंदों में नाबाद 105 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे । माइकल ब्रेसवेल के इस पारी के बावजूद भी उनकी टीम फाफ इलेवन को हार का सामना करना पड़ा ।
ग्लेन मैक्सवेल ने भी दिखाया अपना दम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंटर टीम मैच में माइकल ब्रेसवेल के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेली । ग्लेन मैक्सवेल ने 46 गेंदों में 78 रनो की विस्फोटक पारी खेली । ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म आरसीबी के लिए अच्छा संदेश है । इस इंटर टीम मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नही नजर आए । पिछले सीजन के हीरो दिनेश कार्तिक इस मैच में खेल रहे थे लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके ।