Rahul Chahar

आईपीएल के 15वें सीजन में अलग नजारा देखने को मिल रहा है। जहां इस सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम Mumbai Indians अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाई है, तो वहीं नई टीमें इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है। वहीं इस सीजन का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MIvsPBKS) के खिलाफ आज यानी 13 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी Rahul Chahar ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को चेतावनी दे दी है। दरअसल Rahul Chahar ने मुंबई टीम के दो खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। आइये बताते है ये पूरा मामला।

मैच से पहले Rahul Chahar ने मुंबई इंडियंस को दी चेतावनी

Rahul Chahar

दरअसल आईपीएल के 23वें मुकाबले में आज शाम मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने नजर आने वाली है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब किंग्स ने अभी तक दो मुकाबलों में जीत हासिल की हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। जिसके चलते मुंबई टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम जीत के लिए बेताब होगी, लेकिन जीत के लिए उन्हें पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर(Rahul Chahar) से भिड़ना होगा।

Rahul Chahar के इस बयान से खौफ में मुंबई इंडियंस

Rahul Chahar

बता दें 22 साल के युवा खिलाड़ी Rahul Chahar इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते थे। वहीं इस साल हुई मेगा नीलामी में चाहर को पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया। वहीं वे पंजाब किंग्स की तरफ से शानदार फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले से पहले राहुल चाहर ने कहा कि, “मैं निश्चित रूप से हमेशा की तरह अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा।”

Rahul Chahar

इसके साथ ही चाहर ने मुंबई टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि “मुंबई इंडियंस में मुख्य रूप से दो या तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जो मेरे सामने गेंदबाजी करने के लिए चुनौती रहेंगे। उनमें से एक होंगे सूर्यकुमार यादव, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। और दूसरे कप्तान रोहित शर्मा। मैं उनके लिए अच्छी रणनीति तैयार कर रहा हूं। मैं इन खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएं भी बना रहा हूँ, देखते हैं कि यह कैसा होता है।”

राहुल चाहर का इस सीजन का प्रदर्शन

Rahul Chahar

बता दें राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने अपने पीबीकेएस (Punjab Kings) करियर की अच्छी शुरुआत की है। अपने पहले 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2022 में ऐसे कई उदाहरण देखे गए हैं जहां एक खिलाड़ी ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ विस्फोटक  प्रदर्शन किया है। जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव ऐसा करते हुए दिखाई दे रहे है। तो वहीं मुंबई और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल चाहर इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ पाते हैं?

"