Psl 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ Video ∼
PSL 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ VIDEO ∼

PSL 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए Mohammad Rizwan, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ VIDEO ∼

पीएसएल (PSL 2023) क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में से एक है  और इस सीजन भी पीएलएल में काफी रोमांचक मैच देखने को मिला है । इसी बीच शनिवार को पीएसएल में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुलतान के बीच मैच खेला गया । लाहौर कलंदर्स ने इस मैच में मुल्तान सुलतान के टीम को 27 रनों से हरा दिया । इसी जीत के साथ लाहौर की टीम ने अपने 7 मैचों में 6 मुकाबले अपने नाम करके 12 पॉइंट्स के साथ पीएसएल 2023 के टॉप पोजीशन पर मौजूद है।  पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस मैच में अजीबोगरीब कांड का शिकार बन गए।

बीच मैच में बल्ला छोड़कर भागे Mohammad Rizwan

Psl 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ Video ∼
Psl 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ Video ∼

इस मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  पहले बल्लेबाजी करने आई लाहौर की टीम ने सैम बिलिंग और अब्दुल्लाह शफीक के परियों के मदद से अपने 20 ओवर में 180 रन बनाने में सफल रही ।

लक्ष्य का पीछा करने आई मुल्तान की टीम के तरफ से मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाजी करने आए । पारी के पांचवे ओवर के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ की एक गेंद सीधे रिजवान के कोहनी पर जा लगी जिससे वो बुरे तरह से चोटिल हो गए । गेंद लगते ही बल्ला उनके हाथ से छूट गया जिसके कारण मैच को कुछ देरी के लिए रोकना पड़ा था ।

सिकंदर राजा का शिकार बने रिजवान

Psl 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ Video ∼
Psl 2023: अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी से घायल हुए मोहम्मद रिजवान, तो बीच मैच में बल्ला पटक कर भागे उलटे पैर, वायरल हुआ Video ∼

खेल रुकने के बाद बीच मैच में फिजियो आए और रिजवान का इलाज किया । रिजवान को ज्यादा चोट नहीं लगी थी इसी कारण 5 मिनट बाद फिर से एक बार मैच शुरू हो गया । मोहम्मद रिजवान कुछ ही देर बाद 10वे ओवर के पहले गेंद पर सिकंदर राजा के गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिखर हो गए । उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का का मदद से 30 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद मुल्तान की टीम मैच से भी बाहर हो गई और उन्हे ये मैच में हार का सामना करना पड़ा ।

इसे भी पढ़ें:- “अंबानी ने अडानी की बजा डाली”, WPL के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

PSL 2023 में मिली मुल्तान को तीसरी हार

Video: Psl 2023 के बीच मुकाबले में बल्ला छोड़कर भागते दिखे Mohammad Rizwan 
Video: Psl 2023 के बीच मुकाबले में बल्ला छोड़कर भागते दिखे Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान के अगुवाई में खेल रही मुल्तान सुलतान ने इस सीजन में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । मुल्तान सुलतान ने इस सीजन के 7 मैचों में 4 में जीत हासिल किया है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा । मुल्तान सुलतान इस समय पीएसएल में दूसरे स्थान पर मौजूद है वहीं लाहौर कलंदर पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पोजीशन पर मौजूद है।

ये देखें वीडियो_

इसे भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर की तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में दिया विशाल लक्ष्य, देखे पहली पारी का रिपोर्ट कार्ड

"