रोहित का कैच लेने के चक्कर में मैदान में टकरा गए आरसीबी के यह दो खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत ही शानदार मुकाबला ही रहा है जिसमे मुंबई की स्थिति आरसीबी के खिलाफ बिल्कुल भी अच्छी नजर नहीं आ रही है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा काफी सतर्कता के साथ खेल रहे थे लेकिन पांचवे ओवर की चौथी गेंद जो ऑफ स्टंप पर थी उसपर रोहित ने पुल लगाने का प्रयास किया और इस दौरान गेंद काफी ऊपर चली गई जिसे लेने के प्रयास में आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जी दिनेश कार्तिक आपस में टकरा गए। आइए आपको दिखाते है कैसे आपस में टकराने के बाद सिराज कैसे जमीन पर लेट गए।
मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक कैच लेने के दौरान ही मैदान में भिड़े

रोहित शर्मा किस स्तर के बल्लेबाज है यह बात सभी को पता है और ऐसा ही हाल आरसीबी के मुकाबले के पांचवे ओवर में देखने को मिला जब रोहित पुल खेलने के चक्कर में हवा में गेंद को दे बैठे जिसे कैच लेने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आपस में टकरा गए। दिनेश कार्तिक से टकराने के बाद मोहम्मद सिराज जमीन पर ही गिर गए और इस दौरान उनके चेहरे पर कैच छूटने का दर्द साफ रूप से दिखा। हालांकि अपने इस जीवनदान का फायदा रोहित शर्मा उठा नही सके और अगले ही ओवर में मात्र 10 रन बना कर पवेलियन लौट गया जिसके बाद मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक ने एक दूसरे के साथ हाथ भी मिलाया।
यहां देखें वीडियो _
— Cricket World (@shivkumar5478) April 2, 2023