&Quot;हमें इंग्लैंड की कमजोरी पता है...&Quot; पाचवें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी पर मोहम्मद सिराज ने बताया अपना प्लान

Mohammed Siraj: इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडियन टीम काफी मजबूत स्थिति में है. मैच की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी करने के बाद इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 284 रन पर आउट कर दिया. भारतीय तेज़ गेंदबाजी ने सभी 10 विकेट अपने नाम किये. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट अपने नाम किये है. ऐसे में सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच के बाद अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया और कहा की कैसे आप तेज़ बल्लेबाज़ी के बावजूद अपनी गेंदबाजी पर कैसे फोकस रख सकते है.

अपनी क्षमता पर रखना होगा विश्वास

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली पारी में 66 रन पर चार विकेट अपने नाम किये है. उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “इंग्लैंड में बल्लेबाज को कई बार छकाना सामान्य सी बात है, आपको बस धैर्य रखना होता है और प्रक्रिया पर ध्यान लगाना होता है.” सिराज ने कहा, “जब हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला देखी तो महसूस किया कि हमारा प्रत्येक गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता है जो उनके (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) पास नहीं था.” 

उन्होंने कहा, “हमारे पास क्षमता है और हम पिछले साल भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. इसलिए यह हमारे लिए फायदे की स्थिति है क्योंकि हमें उनके कमजोर पक्षों की जानकारी है और यही कारण है कि हमें सफलता मिली.”

हमें बेसिक्स का ध्यान रखना था बस – Mohammed Siraj

&Quot;हमें इंग्लैंड की कमजोरी पता है...&Quot; पाचवें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी पर मोहम्मद सिराज ने बताया अपना प्लान

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी पर भी बड़ा बयां दिया है. उन्होंने कहा, “गेंदबाज के रूप में हमें सिर्फ धैर्य रखना होता है. बेयरस्टो फॉर्म में है और न्यूजीलैंड श्रृंखला से ही वह लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहा है. इसलिए हमें पता था कि उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.”

उन्होंने (Mohammed Siraj) कहा, हमारी योजना सामान्य सी थी कि अपने बेसिक्स पर कायम रहना है. हमें अपनी क्षमता पर विश्वास रखना होगा, फिर चाहे वह कुछ भी करे, यह सिर्फ एक गेंद की बात थी- यह चाहे इनस्विंग हो या पिच से सीम करती गेंद.”

पुजारा के बारे में कहा – वो एक योद्धा है

&Quot;हमें इंग्लैंड की कमजोरी पता है...&Quot; पाचवें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी पर मोहम्मद सिराज ने बताया अपना प्लान

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज़ पर टिके हुए है. पुजारा 50 रन तथा पंत 30 रन बनाकर खेल रहे है. सिराज  (Mohammed Siraj) ने पुजारा को एक योद्धा बताते हुए कहा, “वह (पुजारा) एक योद्धा है. ऑस्ट्रेलिया में उसने करके दिखाया और यहां भी वह अपना काम कर रहा है. जब भी टीम को जरूरत होती है तो वह खड़ा रहता है. जब भी हालात मुश्किल होते हैं तो वह हमेशा काम करने के लिए तैयार रहता है.”

रोहित शर्मा की नामौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान बने जसप्रीत बुमराह के बारे में मोहम्मद सिराज ने कहा, “एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में वह अलग नहीं है. वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है. मैं जब भी कुछ गलत करता हूं तो वह मुझे समझाने का प्रयास करता है कि निश्चित हालात में कैसी गेंदबाजी करनी है.”

और पढ़िए:

जॉनी बेयरस्टो के बल्लेबाजी का अंदाज बदलते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस बोले “ज्ञान नहीं पेलना था”

इन पांच खिलाडियों के संन्यास की बड़ी वजह बने महेंद्र सिंह धोनी, विकेट कीपर के साथ एक गेंदबाज़ भी शामिल

इंडिया और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तीन खिलाडी, लिस्ट में एक पाकिस्तानी कप्तान भी शामिल

"