NZ vs SL: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला समाप्त होने के बाद अब टी-20 की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। श्रीलंका हमेशा से ही छोटे प्रारूप की सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती है और न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर पहले ही मुकाबले में श्रीलंका ने धूल चटा दी है। यह मुकाबला आखरी ओवर तक चला जहां जाने के बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया वहां पर श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से बाजी मार ली और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सुपर ओवर में श्रीलंका को जीत दर्ज करने के लिए मात्र 9 रनों की जरूरत थी और असलंका ने छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले में श्रीलंका की जीत के हीरो कौन रहे।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए शानदार 196 रन
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच ऑकलैंड में हो रहे पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन चरिथ असलांका ने 67 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और उसके अलावा कुशल परेरा ने 45 गेंदों पर शानदार 53 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका की स्थिति 196 रन बनाने के बाद बेहद मजबूत हो गई थी। आखरी ओवर में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने मात्र 11 गेंदों में 21 रन बनाकर श्रीलंका को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। आइए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी कैसे इस मुकाबले में आखिरी गेंद तक रोमांचक तरीके से बल्लेबाजी की।
न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद तक की श्रीलंका के साथ लड़ाई
New Zealand Cricket Team need 7 runs From the final ball and Ish Sodhi hit a six to make this one OF the best T20 Cricket game. Another Classy match between #nzvssl . Incredible game and Mind blowing Commentary. pic.twitter.com/fpcyttaF7p
— Ayush Ranjan (@AyushRaGenius) April 2, 2023
श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 10 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि उसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने शानदार 27 रनों की पारी खेली और उन्होंने डैरेल मिचेल का भरपूर साथ दिया जिन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर आखरी गेंद तक न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जीवित रखा। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और ईश सोढ़ी ने सिर्फ 4 गेंदों में 10 रन बनाकर इस मुकाबले को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। सुपर ओवर में श्रीलंका के महेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मात्र 8 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया और जिसके जवाब में श्रीलंका ने चरित असलांका के शानदार छक्के से पहले मुकाबले में जीत सुनिश्चित कर ली।