PAK vs NZ: विश्व के सभी देश इन दिनों जहां आईपीएल की खुमारी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलती नजर आने वाली है। दरअसल पाकिस्तान की टीम का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अप्रैल में शुरू होने जा रहा है जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला खेलेगी। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है और साथ में पाकिस्तान ने इस श्रृंखला के लिए ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है जो पिछली श्रृंखला में नहीं खेल रहा था। आइए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की श्रृंखला कब शुरू होने वाली है और इस टीम का कप्तान कौन है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय और पांच टी20 मुकाबला खेलेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम की श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू होने जा रही है जो 7 मई तक चलेगी। इस श्रृंखला में पाकिस्तान के कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है। वहीं शाहिन अफरीदी भी पैर की चोट के बाद इस श्रृंखला में खेलते नजर आएंगे जो नवंबर के बाद से ही अपनी टीम में शामिल नहीं रहे हैं। हालांकि पीसीबी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस श्रृंखला में कप्तान को बदल दिया है और आइए आपको बताते हैं हाल ही में शुरू होने वाले इस श्रृंखला में पाकिस्तान की कप्तानी कौन खिलाड़ी करेगा।
बाबर आजम करते नजर आएंगे पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से कप्तानी

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान करते नजर आ रहे थे जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने इस श्रृंखला में मिलाजुला प्रदर्शन किया था लेकिन जैसे ही अब टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है तब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की कमान उनके हाथों में सौंप दी है। जैसे ही कप्तान के रूप में बाबर आजम का ऐलान हुआ है तब सभी लोग अब पाकिस्तान बोर्ड का जमकर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि पीसीबी हर श्रृंखला में अपने कप्तान को बदल रहा है जिसकी वजह से कहीं ना कहीं उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है और इस कारण से वह जल्दी-जल्दी कप्तान को बदल रहे है।