पिता Rahul Dravid से दो कदम आगे निकला बेटा
पिता Rahul Dravid से दो कदम आगे निकला बेटा,

टीम इंडिया की दीवार के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने करियर में विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत के सबसे बड़े बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम कमाया। वहीं अपने क्रिकेट करियर के समाप्त होने के बाद भी वे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे है।

वहीं उनको देखते हुए उनके बेटे समित द्रविड़ भी उनके नक्शेकदम पर आगे बढ़ चुके है। महज 14 साल की उम्र में समित को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सालना अवार्ड समारोह में सबसे ज्यादा रन बनाने का पुरस्कार मिला है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Rahul Dravid के बेटे समित के बारे में…

Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने मचाया धमाल

Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने मचाया धमाल
Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने मचाया धमाल

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने करियर में हजारों रन बनाए और भारत के सबसे बड़े बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए। वहीं उनको देखते हुए अब उनका बेटा समित द्रविड़ भी क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। बता दें समित को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सालाना अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने ये कमाल बीटी रमैया शीलिड में अंडर-14 इंटर स्कूल टूर्नामेंट की सेंकड डिवीजन में किया।

पिता Rahul Dravid से दो कदम आगे निकला बेटा, महज 14 साल की उम्र में कर दिखाया ये कारनामा

समित ने  साल 2019-20 के सीजन में माल्या आदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में 681 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पांच पारियों में से दो में नाबाद भी रहे और उनका नाबाद रन 211 रहा जो कि उनका सर्वोच्च स्कोर था।

समित ने दोहरा शतक जड़कर सबको किया था हैरान

Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने मचाया धमाल
Rahul Dravid के बेटे समित द्रविड़ ने मचाया धमाल

बता दें बीटीआर शील्ड अंडर -14 ट्रॉफी डिवीजन II में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेलते हुए समित ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। उन्होंने 204 रन की पारी में अपने बल्ले से 33 चौके भी निकले। इस तरह श्रीकुमारन स्कूल के लिए खिलाफ जूनियर द्रविड़ की टीम ने 377/3 का स्कोर खड़ा किया। वहीं जिसके जवाब में विरोधी महज 110 रन पर ऑलआउट हो गए। और 267 रन की विशाल जीत में समित ने दो विकेट भी लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सभी को पूरी उम्मीद है कि वे भविष्य में अपने पिता Rahul Dravid का नाम खूब रोशन करेंगे।

संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े हुए है Rahul Dravid

संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े हुए है Rahul Dravid 
संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े हुए है Rahul Dravid

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे लगातार सक्रिय तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इससे ये साफ स्पष्ट होता है कि उनका क्रिकेट के प्रति प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता है।

बता दें भारतीय क्रिकेट की नई पौध तैयार करने वाले राहुल को साल 2015 में भारत ए और अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने 2016 में U-19 टीम को विश्व कप के फाइनल में एंट्री दिलवाई। वहीं साल 2018 में उन्होंने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम को विश्व कप दिलवाया।

"