आईपीएल के 16 वे संस्करण की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से अहमदाबाद की मैदान में हुई जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले मुकाबले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में भले ही गुजरात टाइटंस की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन चेन्नई के एक युवा खिलाड़ी ने लोगों को प्रभावित किया और आइए आपको बताते हैं कैसे राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में पर्पल कैप हासिल कर लिया।
महेंद्र सिंह धोनी के इस युवा खिलाड़ी ने पहले ही मुकाबले में हासिल किया पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहले मुकाबले में बहुत ही रोमांचक भिड़ंत हुई जिसमें गुजरात की टीम ने बाजी तो मार ली लेकिन इस दौरान सबका दिल जीता चेन्नई सुपर किंग्स के एक युवा गेंदबाज ने जिनका नाम है राजवर्धन हेंगरकर (Rajvardhan Hangargekar)। साल 2021 में महाराष्ट्र की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाले राजवर्धन ने पहली गेंद से ही अपने इरादे को स्पष्ट कर दिया था और आइए आपको बताते हैं पहले ही मुकाबले में कैसे शानदार गेंदबाजी करते हुए इस गेंदबाज ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया।
राशिद खान जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ राजवर्धन ने हासिल किया पर्पल कैप
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में समाप्त हुए मुकाबले में चेन्नई के युवा गेंदबाज राजवर्धन (Rajvardhan Hangargekar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 36 रन दिए और इस दौरान उन्होंने तीन बड़े विकेट अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले में आपको बता दें कि राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज भी थे लेकिन राजवर्धन ने अपनी सटीक लाइन लेंथ और शानदार गति की बदौलत 3 विकेट अपने नाम की है और पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपना पर्पल कैप हासिल कर लिया है जिसको देखने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि सिर्फ डेढ़ करोड़ खर्च करने के बाद चेन्नई ने अपनी टीम में एक दमदार गेंदबाज को शामिल कर लिया है जो आगे चलकर भविष्य में चेन्नई की अगुवाई कर सकता है।