Ravi Shastri के ट्वीट करने पर खुली Bcci की नींद, दो चरणों में खेला जाएगा यह बड़ा टूर्नामेंट

क्रिकेट जगत में वैसै तो सभी टूर्नामेंट महत्वपूर्ण माने जाते हैं, लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट की बैकबोन बताया हैं। दरअसल कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट रद्द होने के बाद इस साल भी रणजी ट्रॉफी स्थगित कर दी गई थी। जिसपर कोच शास्त्री (Ravi Shastri) ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है उन्होंने क्या ट्वीट किया।

Ravi Shastri ने ट्वीट कर दिया ये बयान

India Vs West Indies 2022: Ravi Shastri Not Part Of Commentary Panel

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी की उपेक्षा करने पर भारतीय क्रिकेट ‘रीढ़हीन’ हो जाएगा। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी को स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद इस साल 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का आगाज होना था, लेकिन एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा। जिसपर शास्त्री ने नाराजगी जताई है।

शास्त्री के ट्वीट के तुरंत बाद जाग उठी BCCI

Covid Crisis: Jay Shah Does The Talking As Bcci Takes Centrestage At Icc Meet | Cricket News - Times Of India

बता दें रवि शास्त्री(Ravi Shastri) के ट्वीट के करीबन एक घंटे बाद ही बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक बयान में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दो चरण में आयोजन की पुष्टि की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में कराने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे.’ समझा जाता है कि 38 टीमों का टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा।

शास्त्री ने उठाए थे बोर्ड पर सवाल

Ravi Shastri: 'गांगुली ने कभी नहीं जीता वर्ल्ड कप, सचिन भी 6 बार में...', कोहली के समर्थन में ऐसे उतरे शास्त्री - Former India Coach Ravi Shastri Bats For Virat Kohli Says
दरअसल, रणजी ट्रॉफी को टाले जाने के बाद BCCI ये तय नहीं कर पा रहा था कि देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जाए। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने भी सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की थी। इसके साथ शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की बैकबोन भी बताया।

दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन

Ranji Trophy 2022 Likely To Be Held In Two Phases: Bcci Treasurer Arun Dhumal

बता दें बीसीसीआई दो चरण में रणजी ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 27 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है। ऐसे में दोनों टूर्नामेंटों को एक साथ करा पाना संभव नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी का पहला सत्र फरवरी से मार्च होगा और वहीं दूसरा सत्र जून से जुलाई में किया जाएगा। पिछले साल भी महामारी के कारण बीसीसीआई पुरूषों के सिर्फ दो सीमित ओवरों के टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) करा पाया था। और रणजी ट्रॉफी को स्थगित करना पड़ा था जिसके लिए बीसीसीआई को भुगतान भी उठाना पड़ा था।

13 जनवरी से होने वाला था आयोजन

Bcci Takes A Big Decision On Holding Ranji Trophy This Year, Tournament Could Be Organised In Two Phases | Cricket News | Zee News
बता दें कि इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन 13 जनवरी से होने वाला था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते BCCI ने लगातार दूसरे साल  रणजी ट्रॉफी के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग स्थगित करने का फैसला किया था। बोर्ड ने कहा था- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूर्नामेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं लिया जा सकता। वहीं, महिला टी-20 लीग फरवरी में होनी थी। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण इन टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया था। अब ऐसे में एक बार फिर से बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी को 2 फेस में कराने का फैसला लिया है।